विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए टाटा ईवी के मालिकों के लिये यह एक विशिष्ट ग्राहक जुड़ाव प्रोग्राम है
मुंबई: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी और भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के विकास में सबसे आगे, टाटा मोटर्स ने विश्व पर्यावरण दिवस का उत्सव जारी रखते हुए, आज ‘इवॉल्व’ प्रोग्राम की पेशकश की है। यह प्रोग्राम टाटा ईवी के मालिकों को देश में ईवी को अपनाने में बढ़ोतरी की दिशा में साझा सफर के लिये एकजुट करता है। ‘इवॉल्व’ में ग्राहकों पर केन्द्रित विभिन्न गतिविधियाँ होंगी, जिसमें अनुभव के लिये ड्राइव, बड़ी कम्युनिटी के फायदे के लिये गतिविधियाँ, एक्सचेंज और अपग्रेड प्रोग्राम्स तथा रेफरल बेनेफिट्स आदि शामिल हैं।
‘इवॉल्व‘ के लॉन्च के प्रसार के लिए, टाटा मोटर्स ने आज सीमित अवधि के एक रेफरल प्रोग्राम के रूप में ग्राहकों से जुड़ने का पहला चरण शुरू किया है। यह प्रोग्राम चरणबद्ध तरीके से शुरू हो रहा है। इनाम की यह योजना ग्राहकों को टाटा ईवी परिवार के व्यापक होने में उनके सहयोग पर विशेष अनुभवों के रूप में प्रोत्साहन देगी। टाटा ईवी के कुटुम्ब में दोस्तों और परिवार में से किसी के भी जुड़ने पर ग्राहक निश्चित उपहार जीतने का मौका पा सकते हैं और अधिकतम सौदों पर मिलने वाले फायदों में माचु पिचु, आइलैण्ड जैसी आकर्षक जगहों के ट्रैवेल पैकेजेस से लेकर ग्रैण्ड स्लैम को लाइव देखने का मौका तक शामिल है। ग्राहकों से जुड़ाव का यह खास प्रोग्राम कंपनी के टॉप 13* ईवी कंज्यूमर मार्केट्स/ कैचमेंट एरिया में चलेगा। ऑफर पर इनामों का विवरण https://ev.tatamotors.com/evolve/ पर देखा जा सकता है।
‘इवॉल्व’ के लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लि. और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी श्री शैलेश चंद्रा ने कहा, “टाटा मोटर्स ने भारत में ईवी की क्रांति की पहल की है, लेकिन असल में हमारे ग्राहकों ने इसे गति दी है। हमारे ग्राहक जुनूनी हैं, न सिर्फ अपनी कारों को लेकर, बल्कि वे पर्यावरण में अपना योगदान देने और कम्युनिटी को समृद्ध बनाने पर भी हमेशा फोकस करते हैं। ‘इवॉल्व’ हमारे ऐसे ब्राण्ड एम्बेसेडर्स के साथ जुड़ाव को और भी बढ़ाने और उन्हें इनाम देने के लिये हमारा विस्तारित प्रयास है, क्योंकि उन्होंने भारत का नंबर 1 ईवी निर्माता बनने में हमारी मदद की है।
यह ग्राहक के अनुकूल और जुड़ाव बनाने वाला प्रोग्राम है, जिसका लक्ष्य कई अनुभवों, चर्चा के फोरम, लॉयल्टी पॉइंट्स, फायदों, आदि के साथ हमारी ईवी कम्युनिटी का केन्द्र बनना है। जो अवसर हमारे इरादों का पर्याय है, उसमें ‘इवॉल्व’ के पहले चरण के लॉन्च की घोषणा करते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है। सीमित अवधि के इस रेफरल प्रोग्राम में ऐसे कई प्रोत्साहन हैं, जो पैसों से नहीं खरीदे जा सकते हैं और आप सभी उनका अनुभव लें, इसके लिये हम रोमांचित हैं। इस पहल के माध्यम से हम अपने ईवी पर भरोसा करने वालों को कुछ बेजोड़ देना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह कोशिशें ज्यादा से ज्यादा लोगों को #EvolveToElectric के लिये प्रेरित करेंगी और ज्यादा हरे-भरे तथा स्वच्छ भविष्य का निर्माण करेंगी।”
टाटा ईवी के मालिकों की कम्युनिटी हर दिन मजबूत हो रही है। यह एक क्लोज़-निट कम्युनिटी है, जो साथ होकर अपने वाहन का मजा लेती है। भारत में 4-व्हीलर ईवी के सबसे बड़े पोर्टफोलियो में से एक और आगे चलकर विभिन्न कीमतों में अलग बॉडी स्टाइल्स वाले आकर्षक ईवी प्रोडक्ट्स बनाने के वादे के साथ, टाटा मोटर्स अपनी ईवी कम्युनिटी के लिये सबसे बढ़िया उत्पादों का विकास करती है। अच्छी तरह से जाँचे गये प्रोडक्ट मिक्स और उपभोक्ता के लिये मजबूत पहलों के साथ, टाटा मोटर्स ने टाटा ग्रुप कंपनियों के साथ मिलकर ईवी का एक संपूर्ण इकोसिस्टम बनाते हुए देश में ईवी को अपनाने में वृद्धि की है और ग्राहकों को आसान, किफायती समाधान प्रदान किये हैं। ‘इवॉल्व’ के साथ कंपनी इस इकोसिस्टम के विकास में अगला कदम बढ़ा रही है।
*जिन 13 शहरों में रेफरल प्रोग्राम लाइव हो रहा है, वे हैं- दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, कोच्चि, जयपुर, तिरुवनंतपुरम, कोयंबटूर, विशाखापटनम।