अवधनामा संवाददाता
बांदा। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में 5 जून 2023 को पर्यावरण दिवस का आयोजन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य स्टिक प्रदूषण की ओर समाज का ध्यान आकर्षित करना था इस कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई तत्पश्चात संस्थान की प्रथम वर्ष की छात्रा स्तुति सिंह द्वारा सभी के समक्ष पर्यावरण को बचाने के लिए प्रार्थना की एवं टेक्नोलाजी के बढ़ते दुष्प्रभाव से पर्यावरण पर जो नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं उन्हें साझा किया उसके उपरांत संस्थान के प्रथम वर्ष के छात्र प्रियांशु पांडे ने सभी ने अपनी कविता की पंक्तियों से सभी का मन मोह लिया इसके साथ ही प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक पाल ने अपनी कविता की पंक्तियों के माध्यम से सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया प्रथम वर्ष के छात्र कृष्णा पाल के द्वारा क्लाइमेट क्लॉक का प्रदर्शन किया साथ ही वृतचित्र चित्र द्वारा कार्बन के बढ़ते हुए दुष्प्रभाव के समाधान के रूप में अनिरुद्ध शर्मा के अविष्कार का लिंक के लाभ से सभी को अवगत कराया इसके पश्चात संस्थान के शिक्षक अनिल चौधरी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास के विषय में बताया गया,लागू विज्ञान और मानवता के विभागाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र सिंह बादल ने छात्र-छात्राओं को मानवीय प्रदूषण को मानसिक प्रदूषण किस प्रकार पर्यावरण प्रदूषण के पूरक हैं एवं हम किस प्रकार स्वयं आगे आकर प्रदूषण के रोकथाम के लिए अपना सहयोग दे सकते हैं, सूचना प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ विभास यादव ने छात्र-छात्राओं को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने उत्तम विचार प्रस्तुत किए, संदीप सिंह ने छात्र छात्राओं को को बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए उन्हे प्लास्टिक पॉलिथीन की जगह कपड़े एवं जूट के बैग उपयोग करने के लिए प्रेरित किया, संस्थान के कुलसचिव डॉ आशुतोष तिवारी ने मानवीय जरूरतें और प्रकृति दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताए और उन्होंने सभी छात्रों को जोर देते हुए कहा कि यह सब जुबानी किताबी बातें ना रह जाए बल्कि अपने जीवन में उतार कर उसके प्रति आगे आकर पहल करने के लिए प्रेरित किया, संस्थान के डीन ने पूर्व आए सभी प्रवक्ताओं के विचारों का समर्थन किया साथ ही हम किस प्रकार प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को रोक सकते हैं के लिए भी सभी को समाधान ढूंढने के लिए प्रेरित किया । अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद किया तत्पश्चात सभी ने पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प लिया उसके पश्चात सभी शिक्षक गणों ने संस्थान में ही जामुन का वृक्षों पढ़कर के इस कार्यक्रम का समापन किया इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के पर्यावरण क्लब एवं डॉक्टर शैलेंद्र सिंह बादल के निर्देश में हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया टीम स्तुति सिंह ,रोशनी सक्सेना और भाव्या सिंह और अनुष्का प्रसाद उपस्थित रहे।