पर्यावरण दिवस पर चेयरमैन को किया गया सम्मानित

0
802

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

मौदहा की बड़ी शख्सियतों नें किया सम्मान।

मौदहा हमीरपुर। अपनी खुद की मेहनत से एक मकाम बनानें नौ जवानों के दिलों की धड़कन बन चुके नगर पिता रजा मुहम्मद के सम्मान का सिलसिला जारी है इसी कड़सा में पर्मायावण दिवस के अवसर पर अध्यक्ष व सभासदों को कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने सम्मानित किया।
कस्बे के हैदरगंज रहमानिया के निकट पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अपनी जमीन को नूर का बाग (बाग ए नूर)बनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी जुन्नूरैन ने एक सादे समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजामोहम्मद व कई सभासदों को सम्मानित किया।इस दौरान कस्बे के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।एडवोकेट चौधरी जुन्नूरैन मौदहा के वह कोहीनूर हीरा है जो सुप्रीम कोर्ट में मौदहा की नुमाइंदगी कर अपना और अपनें इलाके का नाम रौशन कर रहे हैं आज पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से उन्होंने अपनी तीन बीघा जमीन पर एक बाग लगवाया तथा लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं इसी उद्देश्य से सम्मान समारोह भी इसी बाग में रखा गया था।इस दौरान सेवनिवृत आईएएस अधिकारी मोहम्मद अबरार, सगीर अहमद, सेवनिवृत प्रधानाचार्य मजहर न्याज,मोहम्मद याकूब,पूर्व वरिष्ठ सभापद उमेश गुप्ता, अध्यापक जफर महमूद, मुकीम उददीन के अलावा बहुत से अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here