लेखपाल पर हदबंदी करने के नाम पर महिला से अभद्रता करने का आरोप

0
314

अवधनामा संवाददाता

पीडि़त महिला ने लेखपाल के खिलाफ डीएम-एसपी को भेजा शिकायती पत्र

ललितपुर। गांव के लेखपाल द्वारा जमीन की हदबंदी करने के नाम पर रुपये लिये जाने के बावजूद भी नाप न करने का आरोप लगाते हुये थाना बार के ग्राम सेमराभागनगर निवासी महिला ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजा है। शिकायती पत्र में ग्राम सेमराभागनगर निवासी हल्की पत्नी स्व. सोन सिंह ने बताया कि आराजी संख्या 1787 रकवा 0.728 पर वह व उसका पुत्र नंदकिशोर काबिज दखील काश्तकार संक्रमणीय भूमिधर हैं। बताया कि उक्त आराजी के सीमाकंन के लिए विवाद होने के कारण उसने अपने पुत्र के साथ न्यायालय परगना अधिकारी महरौनी के यहां हरबंदी के लिए वाद दायर किया था, जिस पर गांव के लेखपाल द्वारा हदबंदी कराने के नाम पर फीस के एवज में 12 हजार रुपये गांव के राजेन्द्र व हल्काई के समक्ष ही ले गये, लेकिन आज तक ना तो जमीन की नाप जोख की गयी और ना ही हदबंदी की गयी। बताया कि बीती 19 मई को अपराह्न 12 बजे गांव के लेखपाल आया और जमीन की हदबंदी करने को लेकर अश्लील वार्ता करने लगा। महिला का आरोप है कि लेखपाल द्वारा बीती 31 मई को शाम करीब 6 बजे जब वह अपने खेत पर थी, तभी लेखपाल ने मौके पर आकर गाली-गलौज करते हुये अभद्रता की। महिला ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर जमीन की हदबंदी कराये जाने और कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here