अवधनामा संवाददाता
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उद्योग बन्धु की बैठक
खनिज अधिकारी को भूरागढ़ में एकत्र डस्ट हटाने के दिए निर्देश
बांदा। जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पुलिस चैकी के पीछे एकत्र डस्ट के ढेर को हटाये जाने के निर्देश जिला खनिज अधिकारी को दिये हैं। उन्होंने भूरागढ़ में यूपीसीडा द्वारा सड़क एवं नालियों के निर्माण के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कपसा मार्ग के चैडीकरण एवं सदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में शासन से शीघ्र स्वीकृति दिलाये जाने हेतु उनकी ओर से पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने भूरागढ़ में जलापूर्ति हेतु भूगर्भ जल का सर्वे किये जाने के सम्बन्ध में एक कमेटी बनाकर शीघ्र सर्वे कराये जाने के निर्देश दिये। ग्रामीण औद्योगिक आस्थान के उच्चीकरण/रख-रखाव के कार्य के साथ मुख्य मार्ग का सौन्दर्यीकरण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता के बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बैंको को प्रेषित किये गये आवेदनों की पात्रता की जांच कर यथाशीघ्र ऋण स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त 11 आवेदनों को 26 लाख के ऋण स्वीकृत हेतु भेजे गये हैं। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को उक्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एक जनपद-एक उत्पाद योजना में प्राप्त शत्-प्रतिशत आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने निवेष मित्र पोर्टल पर लम्बित दो आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ओडीओपी योजना में द्वितीय उत्पाद के रूप में कठिया गेंहॅू को जोडने के सम्बन्ध में शासन स्तर से पत्राचार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने उत्तर प्रदेश एमएसएमई विभाग के अन्तर्गत सार्ट लिस्टेड इकाईयों को धरातल पर स्थापित करने हेतु नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि इकाईयों को स्थापित कराये जाने के सम्बन्ध में उद्यमियों से सम्पर्क कर यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उनका निराकरण करायें। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में आवंटित प्लाट ई-32 पर कब्जा दिलाये जाने के सम्बन्ध में शीघ्र एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने एम0एस0एम0ई0 की सभी छोटी-बडी ईकाइयों के दिनांक 01 जून से 15 जून, 2023 तक उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण कराये जाने हेतु चलाये जाने वाले अभियान की जानकारी लेते हुए उद्यमिययों से कहा कि वह अपनी सभी ईकाइयों का रजिस्ट्रेशन करा लें। इसमें रजिस्ट्रेशन कराने पर आगामी 15 अगस्त, 2023 से पंजीकृत ईकाइयों के प्रतिनिधियों को 05 लाख का दुर्घटना बीमा कवर भी होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर आर0जगत सांई, उपायुक्त उद्योग गुरूदेव सहित विभिन्न उद्यमीगण उपस्थित रहे।