अवधनामा संवाददाता
हादसे में कई अन्य हुए घायल
बबेरू/बांदा। बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कर्म गांव के पास एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया जिसमें ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं ऑटो में सवार अन्य लोगों को मामूली से चोटें आई हैं।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोर्रम गांव के पास बुधवार को बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया। जिसमें ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं अन्य लोगो को मामूली चोटें आई है। आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा एंबुलेंस की मदद से राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामदास श्रीवास्तव उम्र करीब 55 वर्ष निवासी लौली टीका मऊ को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया है। मृतक राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टीका मऊ गांव के रहने वाले हैं, जो बबेरू तहसील के काम से ऑटो में सवार होकर बबेरू जा रहे थे , वहीं ऑटो में अन्य 7 लोगों को मामूली सी चोटें आई हैं, वहीं मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं, जिससे अचानक हुई घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।