अवधनामा संवाददाता
आज़मगढ़। विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से विद्यालय में ‘‘समर कैम्प-2023’’ का आयोजन किया गया। जिस कड़ी के अन्तर्गत 30 मई को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, आजमगढ़ के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों को आज ‘‘फनटेसिया वाटर पार्क, मऊ’’ का भ्रमण कराया गया। इसमें स्कूल के छात्रों ने खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसके लिए बच्चे तथा विद्यालय के शिक्षकगण प्रातः काल 5.00 बजे विद्यालय परिसर में उपस्थित थे। जिन्हें स्कूल बस के माध्यम से फनटेसिया वाटर पार्क, मऊ के लिए ले जाया गया। जहाँ रास्ते में बच्चों के नाश्ते का भी प्रबन्ध किया गया था।
इस आयोजन में सी0पी0एस0 ग्रुप ऑफ स्कूल से कुल 200 बच्चों ने भाग लिया था। सुबह लगभग 8.30 बजे विद्यालय की बस मऊ स्थित फनटेसिया वाटर पार्क में पहुँच गई। प्रबन्धन द्वारा टिकट पहले से बुक करा दिया गया था। बच्चों ने बड़े उत्साह एवं प्रसन्नता के साथ तैराकी का भरपूर आनंद लिया। इस बीच बच्चों ने अध्यापकों केे माध्यम से तैराकी की विविध कलाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा तैराकी के बाद मध्यान भोजन का आनंद लिया तथा स्कूल बस से वापस अपरान्ह 3.00 बजे छात्र एवं शिक्षक विद्यालय वापस आ गए। इस भ्रमण से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कैम्प से बच्चों में उत्साह की भावना विकसित होती है, बच्चे समूह में मिलकर कुछ नया करने का हौसला पाते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक जनाब नवाज अहमद खाँ ने शिक्षक एवं छात्रों के अथक परिश्रम एवं प्रयास की सराहना करते हुए उत्साह बढ़ाया तथा सभी छात्र-छात्राओं को समर कैम्प में भाग लेने के लिए बधाई दी।
विद्यालय की संस्थापिका महोदया तरन्नुम खॉनम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।