जिलाध्यक्ष विकास वर्मा ने आप छोड़ कर अपने दर्जनों साथियों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण की

0
132

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल का बढ़ा कुनवा आज प्रेस क्लब में छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विकास वर्मा ने आम आदमी पार्टी छोड़ कर अपने दर्जनों साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने सभी नवजवानों को सदस्यता दिलाई और पार्टी का झंडा पकड़ा कर पार्टी में शामिल किया जिला अध्यक्ष बलराम यादव एवं निवर्तमान युवा राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा की मौजूदगी में सभी साथियों ने सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की नीतियों एवं कार्यों को देखते हुए पूरे प्रदेश में युवा राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो रहे हैं उसी कड़ी में आज विकास वर्मा अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सभी सदस्यों को उचित मान सम्मान उचित पद दिया जायेगा वहीं विकास वर्मा ने कहा कि माननीय चौधरी जयंत सिंह जी जिस प्रकार से किसानों गरीबों मजदूरों के हक सम्मान की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड रहे हैं तथा अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए युवाओं बेरोजगारों के लिए संघर्ष कर रहें हैं तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल कार्य एवं मान सम्मान से प्रभावित होकर मैं आज राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूँ इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुरेन्द्र यादव, दिशान्त वर्मा, रंजीत शर्मा, अंकित वर्मा, विकास शर्मा, आदर्श वर्मा, सत्यम गौड, नीतेश यादव, विक्रम यादव, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here