शाह ने असम में फोरेंसिक यूनिवर्सिटी की वर्चुअली नींव रखी

0
198

गुवाहाटी में 45 हजार युवाओं को नौकरियों के अपॉइंटमेंट लेटर देंगे

गुवाहाटी। गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को असम में कामरूप जिले के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की वर्चुअली नींव रखी। साथ ही यूनिवर्सिटी के अस्थायी कैंपस की शुरुआत की। यह कैंपस गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में होगा।
इसके बाद, गृह मंत्री 44,703 युवाओं को नौकरियों के अपॉइंटमेंट लेटर बांटेंगे। यह कार्यक्रम गुवाहाटी के खानापार वेटरनरी कॉलेज के ग्रांउड में होगा। इन सभी युवाओं का सिलेक्शन योग्यता के आधार पर एक प्रोसेस के माध्यम से किया गया है। सभी को असम सरकार की नौकरी मिलेगी।
सीएम बोले- 88 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दे चुके
असम सीएम ने बताया कि इससे पहले हमने करीब 42 हजार युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर जारी किए थे। यानी हम लगभग 88 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। जुलाई के महीने में हम और 22 हजार सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। हमने 1 लाख नौकरियों का वादा किया है। यह नौकरियां इसी वादे को पूरा करने के लिए दी जा रही हैं।
पुलिस के लिए एक ऐप भी जारी हुआ
राज्य सरकार ने असम पुलिस के लिए एक ऐप भी जारी किया। इस ऐप में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, हत्या आदि जैसे कुछ अपराधों कीएफआईआर इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज की जा सकेगी। कोई अपने घर में आराम से रहते हुए भी डिजिटल तरीके से एफआईआर दर्ज करवा सकता है। असम ष्टरू ने कहा कि हम पहली बार ऐसा करने जा रहे हैं। यह हमारी पुलिसिंग में एक बहुत जरूरी माइलस्टोन होगा।
हिमंता बिस्वा सरमा ने किया स्वागत
राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के एलजीबीआई एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। उनके साथ असम भाजपा अध्यक्ष और राज्य के कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे। शाह के दौरे से पहले गुवाहाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बुधवार को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दौरे के लिए तैयारियों का जायजा लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here