अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह ने अरबी फारसी मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित हो रही सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी, कामिल और फाजिल परीक्षा के तीन केंद्रों का निरीक्षण किया।
जनपद में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिनमें कुल 3429 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले विशेष सचिव द्वारा बेगमगंज स्थित मदरसा इरम कानवेंट का निरीक्षण किया गया। यहां द्वितीय पाली में कुल 375 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 337 उपस्थित मिले तथा 38 अनुपस्थित मिले। विशेष सचिव ने परीक्षा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का भी निरीक्षण किया।
इसके उपरांत विशेष सचिव ने जैदपुर स्थित मदरसा दारुल उलूम आरफिया और मदरसा नूरूल उलूम निसवां का निरीक्षण किया गया। अराफिया में कुल 239 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2111 परीक्षार्थी उपस्थित और 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। नूरूल उलूम निस्वा निरीक्षण के दौरान कुल 190 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 156 परीक्षार्थी उपस्थित और 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। उन्होंने जैदपुर के दोनों केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने कक्ष निरीक्षकों के रजिस्टर और भ्रमण पंजिका इत्यादि का अवलोकन किया। परीक्षा शांतिपूर्ण और शुचितापूर्ण तरीके से संपादित होती पाई गई।