आईएएस बनते ही जैसे मिल जाता भ्रष्टाचार करने का टिकट — सांसद मेनका गांधी

0
111

अवधनामा संवाददाता

उन्होंने बताया कि सांसद से बढ़कर आपकी मां के रूप में आती हूं सेवा करने।

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने सुल्तानपुर दौरे के दूसरे दिन अखण्डनगर ब्लॉक मुख्यालय पर जन चौपाल के माध्यम से बड़ी संख्या में जन शिकायतों का निस्तारण किया। जन चौपाल में समस्त विभागों के कर्मचारी व अधिकारीगण मौजूद थे। जिसके पश्चात श्रीमती गांधी ने दोस्तपुर ब्लाक मुख्यालय पर 537 लाभार्थियों को पीएम आवास के स्वीकृत का प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें रोजगारोन्मुख से भी जोड़ने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिलवाया।इसके बाद श्रीमती गांधी ने अखण्ड नगर थाना अंतर्गत ग्राम जौनरा , कमिया , ढेकहा एवं भियुरा में प्रबुद्धवर्ग से जन संवाद किया।उन्होंने कहा मेरे एजेंडे में सुल्तानपुर का विकास व लोगों की जिंदगी बेहतर करना प्राथमिकताओं में है।उन्होंने कहा मैं सांसद से बढ़कर आपकी मां के रूप में सेवा करने आती हूँ।श्रीमती गांधी ने अखण्डनगर ब्लॉक मुख्यालय पर जन चौपाल लगाकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं को निस्तारित किया।श्रीमती गांधी को ग्राम लोरपुर के इंद्रजीत पांडे ने जानमाल की सुरक्षा के संबंध में, गोल्हनपारा के सुभाष कुमार ने राशन कार्ड बनाने के संबंध में, लोरपुर की नूरूल निशा ने कोटेदार द्वारा राशन ना देने के संबंध में एवं मीरपुर प्रतापपुर के राम तीरथ आदि ने जर्जर सड़क के निर्माण के संबंध सहित सैकड़ों लोगों ने आवास के लिए प्रार्थनापत्र दिया।
सांसद ने अधिकारियों से शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसके बाद श्रीमती गांधी ने दोस्तपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को बड़ी संख्या में आवास देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।यहां पर श्रीमती गांधी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 13 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।श्रीमती गांधी ने संजू को ई रिक्शा चलाने, सुरीला को मूर्ति निर्माण, किरन को कोटा चलाने, लक्ष्मी को प्रेरणा कैंटीन , पुष्पा को विद्युत सखी एवं रूचिका को सिलाई सेंटर चलाकर आत्मनिर्भर बनने पर सराहना की।उन्होंने कहा मैं चाहती हूं महिलाए ऐसे काम शुरू करें जो सुलतानपुर के साथ- साथ देश की शान बन सके।श्रीमती गांधी ने महिलाओं से मशरूम उत्पादन,मेहंदी, सजावट का काम, एवं धोपाप नाम से फूलों की महक वाली अगरबत्ती तथा पुरूषों के लिए रसोईया आदि का प्रशिक्षण लेकर कुछ नया शुरू करने और स्वावलंबी बनने पर जोर दिया।सांसद के आह्वान पर दर्जनों महिलाओ ने प्रशिक्षण दिलाने के लिए कहा तो सांसद ने परियोजना निदेशक को सूचीबद्ध करके प्रशिक्षण दिलाए जाने के लिए निर्देशित किया।सांसद ने देश के विभिन्न प्रदेशों में महिलाओं द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के माध्यम से पूरी दुनिया में नाम करने के कई उदाहरण भी दिए।उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वह चुनौतियों को अवसर में बदल दे।पत्रकारों से बातचीत में श्रीमती गांधी ने दो IAS समेत पांच अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू होने के प्रकरण को सराहनीय कदम बताया है।अपने बयान में उन्होंने कहा कि आईएएस ,ब्लाक अफसरों को जैसे भ्रष्टाचार करने और गरीबों से पैसा कमाने का टिकट मिल जाता है।उन्होंने कहा सरकार को ऐसे लोगों को जेल में डाल कर रखना चाहिए।सुल्तानपुर दौरे पर आई सांसद मेनका गांधी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ करारा प्रहार किया है। शुक्रवार की सुबह जनता दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि ऐसे अफसरों को आईना दिखाने की बहुत ही जरूरत है। यह इतने भ्रष्ट लोग हैं कि भ्रष्टाचार करने पर उन्हें अफसोस तक नहीं होता है। इस दौरान नवनिर्वाचित नगर पंचायत के चेयरमैन अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह सांसद मेनका गांधी से आशीर्वाद लेने उनके आवास पर पहुंचे।अंगद सिंह ने कहा कि हमारी सांसद मेनका गांधी राष्ट्रीय नेता है। उनके परामर्श और सहयोग से नवनिर्वाचित लंभुआ नगर पंचायत के विकास और उसे मॉडल का स्वरूप देने का काम किया जाएगा।सांसद ने आवास पर सैकड़ों की संख्या में आए फरियादियों की समस्या को सुनते हुए अफसरों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए।श्रीमती गांधी ने कहा हम बहुत खुश हैं कि प्रदेश में सर्वाधिक भारतीय जनता पार्टी के लोग जीते हैं।नगर क्षेत्र में हम अच्छा काम करेंगे यह हमारा विश्वास है। हमें रहना है तो इसी शहर में क्यों ना हम इसी को स्वर्ग बना दें।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने सुल्तानपुर के लोगों को 1 लाख 30 हजार घर दिए हैं। इसके बाद भी और आवासों की सौगात देंगे हम बहुत आभारी हैं उनके।उन्होने बताया मंडल रेल प्रबंधक को हमने पत्र लिखा हुआ है‌।जिससे सुल्तानपुर के गभडिया क्षेत्र में सड़क बेहतर बन जाएगी और लोगों का आवागमन में सहूलियत होगी।आज विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिनिधि रणजीत कुमार,ब्लाक प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी, नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, जिला मंत्री राजेश सिंह, परियोजना निदेशक, खंड विकास अधिकारी,जय बाबू उपाध्याय, संदीप प्रताप सिंह,मोहित सिंह,मण्डल अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह, देवनारायण तिवारी, बाबी सिंह,अरूण द्विवेदी, नीलम प्रजापति,राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here