अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो युवा सामाजिक संगठन युवा भारत ट्रस्ट एंव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में दुद्धी ब्लॉक के गरदरवा ग्राम पंचायत में दुद्धी ब्लॉक के सह-प्रभारी राज सिंह के नेतृत्व में मानवीय संवेदना को व्यक्त करते हुए पक्षियों की भूख व प्यास मिटाने के लिये दाने व पानी का इंतजाम किया गया।राज सिंह ने बताया के हम सभी युवाओं के मार्गदर्शक यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी के द्वारा विगत दस वर्षों से यह अभियान चलाया जा रहा है जिससे प्रेरित होकर पूरे देश भर में हमारे इस अभियान से हजारों लोग जुड़ चुके हैं।उन्होंने कहा कि युवाओं के ऊपर देश की तरक्की में योगदान की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम युवा जिस प्रकार से अपना आचरण रखेंगे उसे आने वाली पीढ़ी भी अपनाएगी इस नाते हम युवाओं की ये जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने साथ-साथ बेजुबान पक्षियों के लिए भी आगे आएं इसी क्रम में आज इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए गरदरवा गांव के पेड़ पर कसोरा बांधकर पक्षियों की भूख व प्यास मिटाने के लिए दाने व पानी की व्यवस्था की गई।पंचायत इकाई के मंत्री सूरज पाण्डेय एंव कोषाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि यह अभियान पूरे गर्मी भर जगह-जगह चलाया जायेगा।उक्त अवसर पर अरुण कुमार,सुनील कुमार,सुरेंद्र कुमार,अंगद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।