पीएम आवास योजना से विधवा महिला को किया वंचित

0
166

अवधनामा संवाददाता

 महिला ने सचिव पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप

बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करें कि भ्रष्टाचार मुक्त है लेकिन आज भी बांदा जिले में ऐसे ऐसे भ्रष्ट अधिकारी बैठे हैं जो चंद पैसे के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं एक ऐसा ही मामला बबेरू क्षेत्र से देखने को मिला पीड़िता ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया है कि चंपा देवी पत्नी स्वर्गीय राम अवतार निवासी ग्राम पंचायत अधाव ब्लॉक बबेरू जिला बांदा की निवासिनी है पीड़िता अत्यंत गरीब विधवा महिला है पीड़िता का कच्चा घर है कुछ ऐसा है जो गिरा होने से असुरक्षित है पीड़िता मेहनत मजदूरी करते हैं अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं उसके नाम जॉब कार्ड भी बना हुआ है एक आशा थी कि पीएम आवास मिलेगा सूची में पीड़िता का नाम था जो पंचायत भवन में अंकित है आवास प्लस की सूची में आवास का क्रमांक 73 वा आईडी नच 1399 81 927 है इसका पात्रता क्रमांक 55 है तथा अभी जनवरी माह में सर्वे करके आधार व पासबुक की छाया प्रति भी ले गए और सचिव व प्रधान द्वारा आवास देने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन बाद में 10000 रुपए की मांग की गई पीड़िता द्वारा पैसे देने में असमर्थता जताकर मना करने पर पीएम आवास काट दिया गया है जबकि गांव में आवास लाभार्थियों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की गाइडलाइन एवं शासनादेशों का खुला उल्लंघन कर 10 से 20000 रुपए लेकर जिनके पक्का मकान मोटरसाइकिल रिक्शा फ्रिज आदि है ऐसे अपात्र को आवास दिए गए हैं इतना ही नहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनको एक ही परिवार के सास और बहू दोनों को आवास दिए गए हैं इतना ही नहीं कुछ ऐसे भी लोगों को भी आवास दिया गया है जिनके पहले से पक्का घर बना था वह सचिव प्रधान की सांठगांठ से आवास के पैसों से सिर्फ उन्होंने छत डलवा ली है एक की तो न्यू भी नहीं भरी और पहली दूसरी तीसरी किस्त भी निकल गई आवासों में अवैध वसूली व रिश्वतखोरी का यह काम सचिव ग्राम प्रधान व इनके आगे पीछे चलने वालों की सांठगांठ से हो रहा है जो अपनी व इनकी जेब भर रहे हैं और पैसों की वजह से वास्तविक गरीब पात्रों को अपात्र व अ पात्रों को पात्र किया जा रहा है इसकी शिकायत ब्लॉक के अधिकारियों से कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए इसकी जिला स्तरी जांच कराने के साथ ही पीड़िता ने आवास की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here