अवधनामा संवाददाता
डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धराओं की भी हुई बढ़ोत्तरी
ससुराल से पुत्री का अपहरण कर दुराचार की घटना को अंजाम देकर हुआ था फरार
मासूम पुत्री का जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज
ललितपुर। अपनी ससुराल से अपनी मासूम पुत्री को लेकर फरार हुआ सौतेले पिता ने उसी पुत्री के साथ दुराचार की घटना को अंजाम देकर अस्पताल के गेट पर उसे मरणासन्न स्थिति में फेंक कर मौके से रफूचक्कर हो गया था। जिसे पुलिस ने करीब एक सप्ताह बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि मासूम का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है । इसके साथ ही पुलिस ने दर्ज मामले में 376 के साथ 5/6 पॉस्को एक्ट की धाराओं में भी बढ़ोतरी की है।
बताया गया है कि मध्य प्रदेश के मुरैना के अंतर्गत एक गांव निवासी 55 बर्षीय चिंता गुजर पुत्र जसवंत के दूसरे विवाह के बाद उसकी अपनी दो अन्य संतानें भी है और एक 8 बर्षीय पुत्री पहले पिता की है। यह भी बताया गया है कि वह गत 17 अप्रैल 2023 को अपनी ससुराल बालाबेहट क्षेत्र के एक गांव में आया था। जहां से वह अपनी पत्नी को धोखा देकर अपनी 8 साल की सौतेली पुत्री को लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद जनपद के स्थानीय शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित जिला चिकित्सालय के गेट पर जब उसने अपनी पुत्री की हत्या करने का प्रयास किया और उसे जमीन पर जोर से पटका, तो चिल्लाने रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे ललकारा और तत्काल मासूम पुत्री को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। घटना की सूचना पर मासूम की मां जिला चिकित्सालय पहुंची जहां उसकी बेटी ने उसे आप बीती सुनाई थी। महिला का आरोप है कि उसका पति पिछले 2 वर्षों से शराबी हो गया है । वह जमकर शराब पीता है और उसे काफी परेशान करता रहा है । उसे खर्चे के लिए पैसा भी नहीं देता और कभी-कभी तो उसे खाना नहीं मिलता था। अपने पति की इन हरकतों से परेशान होकर वह अपने मायके बालाबेहट के एक गांव में आकर रहने लगी। लेकिन कुछ दिनों बाद उसका पति उसे ढूंढता हुआ वहां पर जा पहुंचा था। जहां उसके पति से उसका झगड़ा हुआ और जिसके बाद जब वह अपने काम से कहीं चली गई तब उसका पति उसकी 8 साल और 5 साल की बेटी को लेकर उसके घर से भाग निकला था। महिला और उसकी बेटी का आरोप है कि उसका पिता उसे लेकर रात में यहां आ गया था, जहां उसने रात में जमकर शराब पी और बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था । इतना ही नहीं जब बेटी उसका राज खोलना चाहती थी तब उसने बेटी की हत्या करने के उद्देश्य उसे पत्थर पर पटक कर मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गई। हालांकि दुष्कर्म जैसी घटना के निशान मासूम के शरीर पर काटने और नोचने के रूप में स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं जो आरोपों की दास्तां कि स्वयं गवाही दे रहे हैं। अपनी बदनामी के डर से आरोपी सौतेला पिता यहां से दूसरी बेटी को लेकर भाग खड़ा हुआ। हालांकि इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस विभाग को मिली वैसे ही क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण और सदर कोतवाल संतोष सिंह ने जिला अस्पताल का दौरा किया और ताजा हालातों का जायजा लिया था, जहां मां बेटी ने पुलिस अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे समुचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और संचित इलाज भी मुहैया कराने का भरोसा दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया उक्त मामले को 354 323 504 तथा 9/10 पॉक्सो एक्ट में दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे। जिसके बाद तथा कथित आरोपी सौतेले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इसके साथ ही उक्त मामले में 9/10 के स्थान पर 5/6 पॉस्को एक्ट और धारा 376 की भी बढ़ोत्तरी की गई है।