अवधनामा संवाददाता
बांदा। जसपुरा में श्री मधुसूदन आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा 11 व 12 में छात्र छात्रों को विज्ञान वर्ग की शिक्षा की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आज पैलानी एसडीएम कार्यालय में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा शिक्षकों की नियुक्ति की जाने की मांग की बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील सह संयोजक योगेश चंदेल की अगुवाई में एक दर्जन छात्रो ने अपनी मांगे पूरी करने के नारे लगाते हुए तहसील परिसर में बैठ गए वहीं एसडीएम पैलानी नमन मेहता को ज्ञापन देकर बताया कि श्री मधुसूदन दास आदर्श इंटर कॉलेज जसपुरा में कक्षा 11 कक्षा 12 तक के छात्रों को विज्ञान वर्ग की शिक्षा उपलब्ध नहीं हो पा रही है बताया कि विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की नियुक्ति करने के साथ विज्ञान प्रयोगशाला की उपलब्ध कराई जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र विज्ञान वर्ग की पढ़ाई कर सके वही एसडीएम पैलानी ने एक माह के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया इस दौरान आयुष द्विवेदी क्रतिकाय सिंह प्रियांश द्विवेदी अंशु विश्वकर्मा विकल्प सिंह रामू गिरी जितेंद्र सिंह शुभम विश्वकर्मा प्रदीप सिंह सहित एक दर्जन छात्र मौजूद रहे।