नई दिल्ली। मर्सिडीज़-ंएएमजी का सबसे शक्तिशाली प्रोडक्शन वाहन -ंजीटी 63 एस ई
परफॉर्मेंस बाजार में उतारा ‘‘हमारा ‘सर्वश्रेष्ठ वित्तवर्ष’ और ‘सर्वश्रेष्ठ तिमाही’ भारत में लग्ज़री
कार ग्राहकों के बीच मर्सिडीज़-ंबेंज की मजबूत डिज़ायरेबिलिटी
प्रदर्शित करती है। हम अपने निष्ठावान ग्राहकों के आभारी हैं, जो
निरंतर हमारे ब्रांड में विश्वास करते और मर्सिडीज़-ंबेंज वाहनों को
पसंद करते आए हैं। टॉप एंड वाहन (टीईवी) सेगमेंट में हमारी
अभूतपूर्व वृद्धि और हमारे लग्ज़री इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए
हुई पसंद भारत में मर्सिडीज़-ंबेंज ग्राहकों के बदलते प्रोफाईल
को प्रदर्शित करती है, जो सस्टेनेबिलिटी और लग्ज़री को सर्वोच्च स्तर
पर मिलाना पसंद करते हैं। सेल में प्राप्त हुई इस सफलता के साथ हम अपने
वाहनों पर केंद्रित रहेंगे, और ऐसे नए अभियान पेश करेंगे, जो
ग्राहको के अनुभव बेहतर बनाते रहेंगे, और हमें भारत में सबसे
ज्यादा डिज़ायरेबल लग्ज़री ब्रांड बनाए रखेंगे।’’ -ंसंतोष अय्यर,
मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मर्सिडीज़ बेंज इंडियाः
मर्सिडीज़-ंबेंज ने वित्तवर्ष 2022-ं23 में 37 प्रतिशत की
वृद्धि के साथ 16,497 यूनिट्स (वित्तवर्ष 2021-ं22 में
12,071 यूनिट) की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया।
मर्सिडीज़-ंबेंज ने 2023 की पहली तिमाही में 17 प्रतिशत की
वृद्धि के साथ 4697 नई कारों (2022 की पहली तिमाही में
4022 यूनिट्स) की आपूर्ति कर ‘सर्वश्रेष्ठ पहली तिमाही’ दर्ज
की।
टॉप एंड वाहनों ने 2023 की पहली तिमाही में 107
प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
मर्सिडीज़-ंबेंज ने अपने मॉडलों का वेटिंग पीरियड
घटाया। वर्तमान में वेटिंग पीरियड हैः0 से 3 महीने।
जीएलई, जीएलएस और एस-ं2 से 6 महीने
ईवी -ं2 से 6 महीने। जी-ंवैगन, जीएलएस मेबैकः 8 से 16
महीने
मर्सिडीज़-ंएएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस मर्सिडीज़-ंएएमजी
द्वारा बनाया गया अभी तक का सबसे शक्तिशाली प्रोडक्शन वाहन
है।
मर्सिडीज़-ंएएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस में ट्विन
टर्बोचार्जर्स के साथ 4.0-ंलीटर वी8 इंजन है; यह 1470
न्यूटनमीटर का टॉर्क और 62 किलोवॉट ;470 150
की पॉवर उत्पन्न करता है।
मर्सिडीज़-ंएएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस का मूल्य 3.30
करोड़़ रु. (ऑल इंडिया एक्स-ंशोरूम) है।
मर्सिडीज़-ंएएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस के सभी
ग्राहकों को चाबियाँ लेविस हैमिल्टन द्वारा सौंपी जाएंगी।
पुणेः भारत के सबसे बड़े लग्ज़री कार निर्माता
मर्सिडीज़-ंबेंज इंडिया की सेल मजबूत गति के साथ जारी है, और
यह भारत के लग्ज़री कार बाजार में अपना वर्चस्व बनाए हुए है।
तीन प्वाईंट के स्टार वाले इस ब्रांड ने 2022-ं23 में ‘अब तक
का सबसे अच्छा वित्तवर्ष’ दर्ज किया और 37 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि
के साथ इसकी 16,497 यूनिटें (वित्तवर्ष 21-ं22, 12,071
यूनिटें) बिकीं। मर्सिडीज़-ंबेंज ने 17 प्रतिशत की साल दर साल
वृद्धि के साथ 2023 की पहली तिमाही में 4697 यूनिट्स की
रिटेलिंग कर अपनी सर्वश्रेष्ठ पहली तिमाही भी दर्ज की।
2023 की पहली तिमाही में सेल ने टॉप एंड वाहन
पोर्टफोलियो में 107 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की।
इस पोर्टफोलियो में जीएलएस, एस-ंक्लास, ईक्यूएस, एएमजी, एस-ंक्लास
मे बैक और जीएलएस मे बैक शामिल हैं। सेडान के मुख्य
पोर्ट फोलियो में सी-ंक्लास और ई-ंक्लास एल बी डब्लू शामिल
हैं। इस पोर्टफोलियो में 27 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज
हुई, जिसमें 2023 की पहली तिमाही में 30 प्रतिशत की वृद्धि
शामिल है। कंपनी ने ‘सर्वश्रेष्ठ पहली तिमाही’ भी दर्ज की,
जिसमें इसके उत्पादों की मजबूत चाहत और इलेक्ट्रिक
वाहनों के विस्तार से मदद मिली।
‘डायरेक्ट टू कस्टमर’ सेल्स मॉडल -ंआरओटीएफ (रिटेल
ऑफ द फ्यूचर) द्वारा निर्मित सुगम ऑम्नीचैनल लग्ज़री
अनुभव ने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बना दिया है।
अपने 2023 के उद्देश्य वाक्य, ‘डिज़ायर फॉर द
एक्स्ट्राऑर्डिनरी’ के मुताबिक, मर्सिडीज़-ंबेंज इंडिया ने
अपना अत्यधिक डिज़ायरेबल और भावनाशील मर्सिडीज़-ंएएमजी
जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस पेश किया है। यह पहला परफॉर्मेंस
हाईब्रिड और मर्सिडीज़-ंबेंज द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे
शक्तिशाली प्रोडक्शन वाहन है। नई मर्सिडीज़-ंएएमजी जीटी
63 एस ई परफॉर्मेंस निरंतर इनोवेशन के साथ मोटरस्पोर्ट
से प्रोडक्शन कारों में टेक्नॉलॉजी के सतत ट्रांसफर में
मर्सिडीज़-ंबेंज की निपुणता प्रदर्शित करती है।
मर्सिडीज़-ंबेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं
सीईओ, संतोष अइयर ने कहा, ‘‘एएमजी जीटी 63 ई
परफॉर्मेंस के लॉन्च के साथ हम अपने ग्राहकों को अपने
ग्लोबल पोर्टफोलियो के सबसे ज्यादा डिज़ायरेबल टॉप-ं
वाहन पेश कर रहे हैं। यह शानदार परफॉर्मेंस मशीन पूरी तरह
से एफाल्टरबैक में हमारे इंजीनियरों द्वारा विकसित की गई है,
और अद्भुत ड्राईविंग डाईनैमिक्स के साथ एएमजी एफ1 से
प्रेरित नई टेक्नॉलॉजी और ई परफॉर्मेंस प्रदान करती
है। इस वाहन के साथ हम एएमजी के लिए नए टारगेट समूह बना रहे
हैं। ई परफॉर्मेंस एएमजी के परफॉर्मेंस डीएनए को
इलेक्ट्रिफाईड वाहनों में ले जाएगी और मर्सिडीज़-ंएएमजी
को इन ग्राहकों के लिए ‘भविष्य के परफॉर्मेंस ब्रांड’ के रूप
में स्थापित करेगी।’’
नई मर्सिडीज़-ंएएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस में बेहतर
परफॉर्मेंस और स्पेशल ड्राईवट्रेंस के साथ सर्वाधिक
एफिशियंसी के कारण आकर्षक ड्राईविंग डाईनैमिक्स है। 4.
0-ंलीटर वी8 बाईटर्बो इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर 620
किलोवॉट (843 हॉर्सपॉवर) का सिस्टम आउटपुट और
1,470 नैनोमीटर से ज्यादा अधिकतम सिस्टम टॉर्क उत्पन्न करते
हैं। रियर एक्सल में इलेक्ट्रिक ड्राईव का तत्काल रिस्पॉन्स,
तीव्र टॉर्क बिल्ड-ंअप, और बेहतर वेट डिस्ट्रीब्यूशन आदि
खूबियों के कारण एक नया और अत्यधिक डाईनैमिक
ड्राईविंग अनुभव प्राप्त होता है। ई परफॉर्मेंस 0 से 100
किलोमीटर प्रतिघंटा की गति केवल 2.9 सैकंड में प्राप्त कर लेती
है और इसकी सर्वोच्च स्पीड 316 किलोमीटर प्रति घंटा
(इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड) है।
पहली तिमाही 2023 सेल्स की झलकियाँः
ई-ंक्लास एलडब्लूबी और जीएलएस 2023 की पहली तिमाही में
मर्सिडीज़-ंबेंज के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में
रहे।
ई-ंक्लास एलडब्लूबी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही,
जिसके बाद सी-ंक्लास का स्थान है।
ई-ंकलास एलडब्लूबी और सी-ंक्लास ने मिलकर 27 प्रतिशत वृद्धि
हासिल की और 2023 की पहली तिमाही में इनका वॉल्यूम 30
प्रतिशत रहा।
टॉप-ंएंड वाहन का पोर्टफोलिया 2023 की पहली तिमाही
में 107 प्रतिशत-सजय़ा।
ए-ंक्लास सेडान और जीएलए ने काफी मजबूत प्रदर्शन किया।
मर्सिडीज़-ंबेंज इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ वित्तवर्ष और पहली तिमाही का प्रदर्शन कियाः
Also read