अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। मिल्कीपुर में तैनात शिक्षामित्र रेखा शुक्ला की स्कूटी पर पीछे से टक्कर मारकर 200 मीटर खींचने को लेकर आज उनके परिवारी जन के साथ शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी से मिला। ज्ञात हो कि गत 5 अप्रैल को नाका उसुरू से अपने प्राथमिक विद्यालय तरौली तारडीह शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर जाते वक्त चमन गंज बाजार के पास श्रीमती रेखा शुक्ला की स्कूटी पर पीछे से सफेद मारुति ब्रिजा कार संख्या यूपी 32JB 5951 ने जोरदार टक्कर मारा और जब वह गिर गई गाड़ी में कार में फंस गई, तब भी चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय लगभग 200 मीटर तक उसी में खींचा जिस कारण श्रीमती रेखा शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गई और सर में प्राणघातक चोटे आई हैं। पूरा शरीर कट छिल गया। ऐसी गंभीर स्थिति में घटनाक्रम वाले रात को ही उन्हें डॉक्टरों द्वारा जवाब देने पर लखनऊ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में जीवन मृत्यु के बीच इलाज चल रहा है। ऐसी स्थिति में शिक्षामित्र संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। श्री मिश्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की तत्कालिक कार्यवाही से संतुष्टि जाहिर कर पुलिस पर भरोसा जताया है।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, अध्यक्ष सुहावल आशुतोष सिंह, ईश कुमार वर्मा, रमेश पांडे एवं पीड़ित शिक्षामित्र की बिटिया समृद्धि शुक्ला और पुत्र, परिवारी जन मौजूद रहे।