अवधनामा संवाददाता
सभी बच्चों को टॉफी और एक – एक कॉपी भेंट स्वरूप दी गई
अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में चहक कार्यक्रम के तहत कक्षा एक में टीका लगा बच्चों का प्रवेश शुरू किया गया है।मिल्कीपुर खंड शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में सोमवार को चहक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा एक में प्रवेश लिए हुए बच्चों का टीका लगाकर एवं आरती से स्वागत किया गया। सभी बच्चों को टॉफी और एक – एक कॉपी भेंट स्वरूप दी गई। बच्चों को स्वतंत्र खेल के माध्यम से कोने में रखे सामान से खेलना और स्वयं कागज की गेंद बनाकर खेलना सिखाया गया। नोडल अधिकारी सूचिपूर्ण सिंह द्वारा बच्चों को कागज की गेंद बनाना सिखाया गया और फिर बच्चों ने स्वयं देखकर कागज की गेंद बनाई। प्रधानाध्यापिका निवेदिता उपाध्याय ने बताया कि सभी बच्चों का स्वागत किया गया। बच्चे विद्यालय आकर बहुत उत्साहित एवं प्रसन्न थे। नए सत्र में सोमवार कक्षा एक में 5 बच्चों का प्रवेश हुआ है। उन्होंने बताया जिस तरीके से चहक कार्यक्रम पिछले सत्र में पूर्ण किया था। इस सत्र में भी उसे सफल बनाया जायेगा।