अवैध वसूली और जान माल की धमकी देने पर एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश शुरू

0
1218

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर।असलहों के बल पर अवैध वसूली और जान माल की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।जबकि पकडे गए आरोपी आफ्ताब पर आधा दर्जन से अधिक और दूसरे आरोपी जुम्मू के विरुद्ध डेढ़ दर्जन से गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
कस्बे के मोहल्ला कमराहा निवासी गुलाम निजामी अंसारी पुत्र कबीर अहमद ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने सन 2018 में परछा निवासी आफताब से अपने व्यापार को बढाने के लिए पांच लाख रुपये उधार लिए थे।जिसके ब्याज के बदले में उक्त आफताब और जुम्मू को वह उनतालीस लाख रुपये दे चुका है।इतना ही नहीं उक्त लोगों ने असलहों और अपनी दबंगई के बल पर नेशनल हाईवे पर स्थित उसकी बहूमूल्य जमीन भी लिखवा ली थी जिसके मुकदमे भी न्यायालय में चल रहे हैं।पीडित ने तहरीर मे बताया कि उक्त आफताब और जुम्मू अब फिर से पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और जानमाल की धमकी दे रहे हैं जिससे उसके साथ उसके परिवार को जान माल का खतरा है।पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त आफ्ताब और जुम्मू के विरुद्ध धारा 386 सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आफ्ताब को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपी जुम्मू की तलाश की जा रही है।बताते चलें कि आरोपी आफ्ताब पर आधा दर्जन से अधिक और दूसरे आरोपी जुम्मू पर डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here