अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर । प्राइमरी से लेकर उच्च, तकनीकी, चिकित्सा शिक्षा के हब के रूप में उभरे गोरखपुर में देश की कई प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थाएं भी अपनी शाखाएं खोल रही हैं। इसी क्रम में गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर मानीराम में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की गोरखपुर शाखा स्थापित हुई है। 9 अप्रैल, रविवार पूर्वाह्न इसका स्थापना दिवस (फाउंडेशन डे) समारोह ‘अभ्युदय’ मनाया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे।
डीपीएस गोरखपुर ब्रांच (फ्रेंचाइजी) के मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद एवं प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह का कहना है कि विद्यालय में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर सीएम योगी का दृष्टिकोण भविष्योन्मुखी एवं बेहद प्रेरणादायी है। उनके मुख्य आतिथ्य में डीपीएस गोरखपुर का फाउंडेशन डे मनाया जाना सौभाग्य की बात है। यह समारोह एक तरह से विद्यालय के औपचारिक शुभारंभ जैसा होगा। डीपीएस गोरखपुर के फ्रेंचाइजी संचालक (प्रो वाइस चेयरमैन) विशाल सिंह ने बताया कि 12 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में स्थित यह विद्यालय उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ पाठ्येत्तर और खेलकूद की गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देता है। मंशा स्पष्ट है, समाज व देश हित में बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास से उन्हें सुयोग्य नागरिक बनाना। उन्होंने कहा कि डीपीएस अपने आप में क्वालिटी एजुकेशन का ब्रांड है।