अवधनामा संवाददाता
कूड़े की ढेर से सुलगी आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया
लोगों के अरमानों पर फेरा पानी, कई घरों में शादी का रखा सामान भी खाक
कुशीनगर। तरया सुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेदुपार एहतमाली के नवका टोला में कूड़े की ढ़ेर से सुलगी आग में लगभग 50 घर जलकर खाक हो गए। लोग अभी कुछ समझ पाते की आग ने विकराल रूप धारण कर घरों को राख की ढ़ेर में तब्दील कर दिया। लोगो के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
ग्राम सभा बेदुपार के नवका टोला में गुरुवार को गांव में रखें कुड़े की ढ़ेर से लगभग 12 बजे अचानक आज आग लग गई अभी लोग कुछ समझ पाते कि तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर ली और कुछ ही देर में लगभग 50 घरों को अपने चपेट में ले लिया व उनका सब कुछ विनाश कर राख की ढेर में तब्दील कर दी ग्रामीणों की सूचना पर एक घंटे देरी से मौके पर पहुंची फायर विग्रेड की गाड़ी जल रहें घरों को बुझाने की कोशिश में लग गई। चारों तरफ चीख पुकार मची रही सभी लोग आग बुझाने में लगे रहें तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। लोग इतने विवश थे कि अपने आंखों के सामने ही अपने जिन्दगी में उपयोग की सारी चिझे जलता देखते रहे जले घरों में कैलाश यादव, रामायण यादव, परशुराम यादव, दुखी यादव, बौद्ध यादव, नरदेव यादव, जलेश्वर यादव, सुदामा यादव, कारी यादाव, सुभाष यादव, केदार यादव, संजय यादव, साईं यादव, इकबाल यादव, इत्यादि सहित लगभग पच्चास घर जल कर राख हो गई। आग की लपटें देख गांव में चारों तरफ बचाओ बचाओ की चीख-पुकार मच गई सभी लोग अपने अपने सामानों को गांव से कुछ दूरी पर सुरक्षित जगह देखते हुए निकालने लगे। पर आग की विकराल रूप ने कुछ भी निकालने का मौका ही नहीं दिया और थोड़ी ही देर में सब कुछ जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई। वही आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक डॉ असीम कुमार राय, पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज, तहसीलदार तमकुहीराज, पूर्व जिलापंचायत सदस्य रंजन कुशवाहा, व सीओ जितेंद्र सिंह कालरा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने सभी पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर हर सम्भव सहायता दिलाने का भरोसा पीड़ितों को दिया।