Friday, October 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअभूतपूर्व उत्साह से मनायी गयी श्रीहनुमान जयन्ती

अभूतपूर्व उत्साह से मनायी गयी श्रीहनुमान जयन्ती

अवधनामा संवाददाता

शहर में निकाली गयी ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा
जगह-जगह हुआ भगवान का भव्य स्वागत, उतारी आरती
अखाड़ों के पहलवानों ने दिखाये हैरत अंगेज करतब

ललितपुर। श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति द्वारा श्रीहनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम वैदिक रीति के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ के साथ हुआ रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव के साथ भगवान श्री हनुमंत लालजी की आरती उतारी गयी। समिति द्वारा सुबह में तुवन सरकार का भव्य श्रंगार एवं हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सायं 5 बजे से श्रीतुवन मंदिर प्रांगण से नगर के विभिन्न देवालयों से आये ध्वज एवं पताका पूजन के साथ विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ। शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण नगर के युवाओं द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाते हुये अखाड़े रहे। जिसमें युवाओं द्वारा लाठी तलवार, हजारा, बनेठी, मुगदर, मलखम्भ पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये चल रहे थे। इस मौके पर हनुमान दल अखाड़ा, भारत सेवा मण्डल, कंचन व्यायामशाला, आजाद व्यायामशाला, दुश्मन फटकार व्यायामशाला, श्रीरामराजा व्यायामशाला, लवकुश व्यायामशाला, कौशल किशोर व्यायामशाला, हनुमानधारा अखाड़ा, गुरूकुल विष्णुपुरा, संकट मोचन व्यायामशाला के युवा पहलवान शोभायात्रा की शोभा बड़ा रहे थे। नगर के विभिन्न देवालयों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा श्री हनुमानजी महाराज की झांकी जुलूस में चल रही थी। व्यवस्थाओं में समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, पूर्व नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, उपाध्यक्ष हरविन्दर सलूजा, अमित तिवारी, डा.प्रबल सक्सेना, डा.दीपक चौबे, श्यामाकांत चौबे, चन्द्रशेखर राठौर, अमित लखेरा, राजेश दुबे, धर्मेन्द्र चौबे, वी.के. सरदार, सोनू जायसवाल, मुन्नालाल त्यागी, राजीव हुण्डैत, हरिमोहन चौरसिया, शशिकान्त दीक्षित, प्रदीप चौबे, शरद खैरा सहित अनेकों कार्यकर्ता व्यवस्था को सुचारू रूप से सहयोग कर रहे थे।
श्रीहनुमान महाराज को चढ़ाया 56भोग
नगर में अगाध श्रद्धा एवं उत्साह से मनाये जाने वाली श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने सहयोगियों सहित विभिन्न आयोजनों में अपनी भागीदारी दी। महोत्सव के प्रमुख समारोह स्थल श्रीतुवन सरकार मन्दिर में रात्रि 12 बजे होने वाले जन्मोत्सव में तुवन सरकार भण्डारा सेवा समिति संघ सरकार को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया। जन्मोत्सव पर भव्य आरती की गयी। सुबह श्री तुवन सरकार का नयनाभिराम श्रंगार दर्शन व वैदिक विद्वानों द्वारा हवन सम्पन्न किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ प्रांगण में उमड़ी गयी। सायंकालीन सत्र में विशाल शोभायात्रा में उत्साही अखाड़े के युवकों को पुरोत्साहित किया। शोभायात्रा में शामिल धार्मिक जनों को जल प्रसाद सेवा प्रदान की गयी। श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव की इस शोभायात्रा का आजादचौक पर वैष्णों महोत्सव समिति के सहयोग से भण्डारा प्रसाद वितरण किया। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण शोभायात्रा मार्ग एवं विभिन्न मन्दिरों में साफ-सफाई चूना एवं प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी।
जुलूस का किया स्वागत
मंगलवार को विभिन्न मंदिरो से भगवन श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर जुलूस निकाला गया। जिसमें जगह जगह स्टाल लगाकर विभिन्न संगठनो ने जुलूस का स्वागत किया। श्री चंडीमाता मंदिर से भगवन हनुमान जी का जुलूस का शुभारंभ हुआ। जो स्टेशन से वर्णी कालेज चौराहा होते हुए श्री तुवन मंदिर पहुँचा। जिसका स्वागत हिंदू संगठन, श्री राम सेवा समिति की ओर से स्टेशन रोड पर स्टाल लगाकर जुलूस में भगवान हनुमानजी की पूजन अर्चन कर आरती उतारी व जुलूस का लस्सी बाट कर स्वागत किया गया। बताया गया कि समय समय पर लोगो को धर्म आस्था के प्रति आगे आना चाहिये। समाज कल्याण के हित में लोगो को आगे बढ़ाना होगा।
जगह-जगह हुआ प्रसाद का वितरण
तुवन मंदिर से शुरू हुये जुलूस में चल रहे हजारों श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण शुरू हुआ, जो कि कोतवाली के ठीक सामने रैन बसेरा, कम्पनी बाग के गेट पर पूड़ी-सब्जी, बलराम डेयरी द्वारा लस्सी, नगर पालिका परिषद के कर्मियों द्वारा हलवा, गेंदालाल पेट्रोल पम्प के पास फल व चना, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू द्वारा प्रसादी वितरण के अलावा महावीरपुरा में संकट मोचन मंदिर पर पार्षद अनुराग जैन शैलू ने चना प्रसादी व रावर स्कूल के पास प्रसादी वितरण किया गया। इस दौरान एड. श्रीबल्लभ करौलिया, पत्रकार नीरज मिश्रा, अतुल पाठक, अमित लिंकन, वीरेन्द्र जैन, राजीव शर्मा, दयाशंकर पाठक, धर्मेंद्र जैन, आलोक सैनी, गोविन्द बल्लभ मिश्रा, संजय जैन, आशीष चौरसिया, राहुल चौरसिया, राहुल जैन, अमित लखेरा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular