राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति स्थापना व स्वागत द्वार बनाने की मांग

0
226

अवधनामा संवाददाता

अखिल भारतीय पाल महासभा ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। अखिल भारतीय पाल महासभा जनपद शाखा ललितपुर ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति स्थापना व स्वागत द्वार बनाए जाने हेतु सदर विधायक रामरतन कुशवाहा को विधायक ज्ञापन सौंपा। पाल महासभा ललितपुर द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर ने देश की प्रमुख शिव मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया तथा यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया। प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर राजमाता अहिल्याबाई की मूर्ति स्थापित कर समाज को गौरवान्वित किया है। ज्ञापन में नगर क्षेत्र की किसी चौराहे पर महारानी अहिल्याबाई की मूर्ति एवं प्रवेश द्वार का नाम राजमाता अहिल्याबाई होलकर रखे जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में यह भी बताया है कि जनपद ललितपुर की दोनों विधानसभा में 60 से 70 हजार की जनसंख्या में समाज निवास कर रही है। ज्ञापन देने वालो में पाल महासभा के अध्यक्ष इंजी.बीके पाल, इंजी.सीएल पाल, गंगाचरण पाल, कुंदन पाल पत्रकार, हाकम पाल, संतोष पाल, रामेश्वर पाल सिमरिया जिला मीडिया प्रभारी, रमेश पाल उपाध्यक्ष, नाथूराम पाल सुनोरा, नाथूराम पाल महरौनी, वीरपाल बघेल, मलखान पाल बसवा, चंदन पाल, उमेश पाल, बाबूलाल पाल, तिलक सिंह पाल, कोमल पाल, रोहित पाल, महेश पाल ठेकेदार, सरमन पाल कचरोदा, बीरनपाल नेताजी, महेश ग्वाला, नितिन ग्वाला, भानू प्रताप पाल टपरियन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here