पूर्व माध्यमिक विद्यालय बार मे हुआ मेधावी छात्रों का सम्मान

0
205

अवधनामा संवाददाता

बार (ललितपुर)। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बार में कक्षा 6 से कक्षा 8 वीं तक के छात्रों का परीक्षाफल बुधवार को वितरित किया गया परीक्षाफल देख कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सर्वोच्च अंक लाने बाले मेधावीओं को सम्मानित किया गया। इस में कक्षा 6 में कृष्णकांत प्रथम स्थान पर, अरुण द्वितीय स्थान पर, रविंद्र तृतीय स्थान पर, कक्षा 7 में मधुर प्रथम स्थान पर, कोस्तुभ द्वितीय स्थान पर, अंकित तृतीय स्थान पर, कक्षा 8 में शांतनु प्रथम स्थान पर, प्रिंस द्वितीय स्थान पर और राजेश तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय में सर्वोच्च अंक शांतनु ने अर्जित किए। उन्होंने 1000 में से 862 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कल्याण सिंह, एसएमसी अध्यक्ष पवन रिछारिया एवं ग्राम बार के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र यादव ने माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को शील्ड देकर सम्मान किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं एसएमसी अध्यक्ष द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। शिक्षा जीवन में एक महत्वपूर्ण है शिक्षा के द्वारा सभी कुछ संभव है। सभी के द्वारा छात्र छात्राओं को आशीर्वचन के रूप में संबोधित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह चौहान, एसएमसी अध्यक्ष पवन रिछारिया, ग्राम पंचायत बार के सदस्य एवं पत्रकार जितेन्द्र सिंह यादव, संतोष वर्मा अनुदेशिका, निशा चौहान, केहर, काशीराम एवं अधिवक्ता शिवशरण शर्मा मौजूद रहे। संचालन नरेन्द्र सिंह चौहान ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here