रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद राजेंद्र अग्रवाल, संपर्क मार्ग के लिए मांगी लाइसेंस के आधार पर जमीन

0
314

मेरठ। जैननगर तिराहे से बागपत रोड को जोडऩे वाले संपर्क मार्ग के निर्माण के 12 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता है। लेकिन यह जमीन सेना क्षेत्र में है। जमीन को लाइसेंस के आधार पर उपलब्ध कराने के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले।
मेरठ विाकस प्राधिकरण को मिले जमीन
सांसद ने बताया कि संबंधित जमीन मेरठ विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया था। 27 सितम्बर 2021 को रक्षा मंत्री ने पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि इस सम्बन्ध में औपचारिक प्रस्ताव सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाये। उसके बाद मेरठ विकास प्राधिकरण ने रक्षा सम्पदा के सम्बन्धित अधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया। उपरोक्त प्रस्ताव के उत्तर में रक्षा संपदा अधिकारी मेरठ सर्किल द्वारा दिनांक 24 नवम्बर 2022 को प्रेषित पत्र में मेरठ विकास प्राधिकरण को दी जाने वाली भूमि के मूल्य के रूप में 26 करोड़ 14 लाख 95 हजार एक सौ सत्तावन रुपये की मांग की गई।
रक्षामंत्री से किया अनुरोध
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा पत्र का उत्तर 14 दिसम्बर को दिया गया। जिसमें प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण और पूर्व में न्यूनतम लाइसेंस फीस के आधार पर भूमि दिए जाने संबंधी बोर्ड द्वारा पारित अनुमोदन के अनुसार प्राधिकरण ने धनराशि रुपये 26 करोड़ 14 लाख ,95 हजार, 157 देने में असमर्थता व्यक्त की है। रेलवे रोड को बागपत रोड से मिलाये जाने के लिए जैन नगर स्थित रक्षा सम्पदा विभाग की भूमि पर न्यूनतम वार्षिक लाइसेंस फीस के आधार पर 12 मीटर चौड़ाई में सड़क बनाये जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
सांसद ने कहा कि इस मामले में रक्षा मंत्री हस्तक्षेप करें और रेलवे रोड को बागपत रोड से मिलाए जाने के लिए जैन नगर स्थित रक्षा सम्पदा विभाग की भूमि पर न्यूनतम वार्षिक लाइसेंस फीस के आधार पर 12 मीटर चौड़ाई में सड़क बनाए जाने की अनुमति देने की कृपा करें। ताकि रेलवे रोड और बागपत रोड के बीच लिंक रोड बन सके और क्षेत्र के नागरिकों की इस समस्या का समाधान हो सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here