अवधनामा संवाददाता
लखनऊ में आज स्वर्गीय लाजपत राय के स्मृति में उनके बेटे द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें यह शिविर कैंप लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में लगाया गया आपको बता दें यह कैंप होम्योपैथिक के स्टोर के प्रोपराइटर अजय अग्रवाल द्वारा अपने पिताजी के स्मृति में लगवाया गया यह यह दवाई कैंप करो ना कॉल के चलते नहीं लग पाया था लेकिन पिछले 6 सालों से लगातार इस कैंप का आयोजन किया जाता है जा रहा है इसमें गरीब हो या अमीर सब को एक समान दवाई मिलती है । यहां होम्योपैथिक के माने जाने करीब 5 डॉक्टरों द्वारा लोगों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है इसमें रोग किसी प्रकार का हो उसको इलाज मिलेगा साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने पिता की याद में यह काम हर वर्ष लग जाते हैं उनका केवल मकसद है कि गरीबों की मदद हो सके और होम्योपैथिक में लोगों का विश्वास जगाया जा सके इसलिए यह कैंप का आयोजन हर वर्ष कराया जाता है आपको बता दें इस कैंप में एसबीएल द्वारा मुफ्त में दवाई बांटने का स्टाल भी लगाया गया जिसमें यहां पर आए हुए मरीजों को इस स्टॉल से फ्री में दवाई एसबीएल कंपनी द्वारा फ्री में उपलब्ध कराई जा रही हैं साथ ही उनका कहना है कि यह कैंप हमेशा लगता चला रहा और आगे भी गरीबों के लिए यह निशुल्क दवाई दिया करेंगे