स्वर्गीय लाजपतराय की स्मृति में लगा मुफ्त मेडिकल कैंप

0
690

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ में आज स्वर्गीय लाजपत राय के स्मृति में उनके बेटे द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें यह शिविर कैंप लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में लगाया गया आपको बता दें यह कैंप होम्योपैथिक के स्टोर के प्रोपराइटर अजय अग्रवाल द्वारा अपने पिताजी के स्मृति में लगवाया गया यह यह दवाई कैंप करो ना कॉल के चलते नहीं लग पाया था लेकिन पिछले 6 सालों से लगातार इस कैंप का आयोजन किया जाता है जा रहा है इसमें गरीब हो या अमीर सब को एक समान दवाई मिलती है । यहां होम्योपैथिक के माने जाने करीब 5 डॉक्टरों द्वारा लोगों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है इसमें रोग किसी प्रकार का हो उसको इलाज मिलेगा साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने पिता की याद में यह काम हर वर्ष लग जाते हैं उनका केवल मकसद है कि गरीबों की मदद हो सके और होम्योपैथिक में लोगों का विश्वास जगाया जा सके इसलिए यह कैंप का आयोजन हर वर्ष कराया जाता है आपको बता दें इस कैंप में एसबीएल द्वारा मुफ्त में दवाई बांटने का स्टाल भी लगाया गया जिसमें यहां पर आए हुए मरीजों को इस स्टॉल से फ्री में दवाई एसबीएल कंपनी द्वारा फ्री में उपलब्ध कराई जा रही हैं साथ ही उनका कहना है कि यह कैंप हमेशा लगता चला रहा और आगे भी गरीबों के लिए यह निशुल्क दवाई दिया करेंगे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here