अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर-खीरी ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से जिला ग्राम्य विकास संस्थान, भसरिया लखीमपुर में रूरल इन्फास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग विषयक 05 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, राजय कुमार मिश्र, एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा० राज किशोर के संयुक्तत्वाधान में दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा ए०डी०पी०आर०ओ ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पन्द्रवों वित्त से संबन्धित जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) लखीमपुर श्री अनिल कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। मुख्य प्रशिक्षक जनार्दन बाबू मिश्र ने जल जीवन मिशन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालाद्वितीय दिवस ए०पी०ओ० लखीमपुर अंशुल ने तकनीकी रूप से मनरेगा व आवास के बारे में जानकारी दी। परियोजना अधिकारी नेड़ा, कमलेश सिंह यादव ने वैकल्पिक ऊर्जा से संबन्धित जानकारी दी। अवर अभियन्ता लघु सिंचाई ने रूफटॉप रेनवाटर वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिचार्ज से सबन्धित कार्यक्रम एवं उसके महत्त्व, संरचना एवं लागत पर विस्तार से जानकारी प्रदान की तृतीय दिवस परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए० श्री के0के0 पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास तथा प्रधानमंत्री सडक योजना की जानकारी दी। चतुर्थ दिवस क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकास खण्ड- मोहम्मदी की ग्राम पंचायत मियाँपुर (रविन्द्र नगर ) ने प्रतिभागियों ने भ्रमण कर आदर्श गाँव की आधारभूत संरचना, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, चिकित्सा रहन-सहन, पशुपालन, घेरलू उद्योग ग्रहवाटिका, औषधीय वाटिका के साथ ही चल रहे मेले का भी अवलोकन किया। प्रदेश की प्रथम माल कालोनी विकास खण्ड कुम्भी गोला की ग्राम पंचायत लन्दनपुर ग्रन्ट में ग्राम सभा की भूमि पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में बनवाये गये 26 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का अवलोकन किया जहाँ पर प्रत्येक लाभार्थी के शौचालय एवं पशु आश्रय गृह को देखा। यहाँ पर बने पार्क व सौर ऊर्जा से प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। समापन अवसर पर 28 लोकसमा खीरी क्षेत्र के सांसद वर्तमान में केन्द्रीय गृह मा० राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के प्रतिनिध संजय कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप गाँव के विकास की कड़ी हैं, अपने-अपने गाँव के चहुमुखी विकास के लिये सकल्प ले कर जायें प्रशिक्षण में सामिल ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि ने प्रमाण-पत्र वितरित किये। अन्त में जिला प्रशिक्षण अधिकारी संस्थान ने सभी को धन्यवाद किया।