अवधनामा संवाददाता
बच्चों के विकास में मां की अग्रणी भूमिका- संध्या एल पांडे।
शक्तिनगर /सोनभद्र:- डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज एनुअल रिपोर्टिंग डे के अवसर पर वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ-साथ विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जी एम खड़िया परियोजना राजीव कुमार ने एस ओ पी ए के टोपो, ए एफ एम जुगल किशोर, एस ओ सिविल जे एस पी सिंह, एस ओ इलेक्ट्रिक एंड मेंटेनेंस ए पी सिंह, डिप्टी मैनेजर पर्सनल हेड क्वार्टर सिंगरौली कौशल कुमार के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया ।
तदुपरांत विद्यालय के बच्चों ने अतिथि देवो भव की परंपरा का पालन करते हुए स्वागत है श्रीमान आपका गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया तथा छात्राओं ने बंगाली नृत्य के माध्यम से मां सरस्वती की सुंदर वंदना प्रस्तुत की । प्राचार्या संध्या एल पांडे जी ने अभिभावकों सहित सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए बधाई दी तथा बताया कि बच्चों के विकास में प्रथम भूमिका मां की होती है, प्रत्येक बच्चा अपनी पहचान है। उसे पठन-पाठन के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर बनाई गई है। पठन-पाठन में हम उसके नियमों को अमल में रखकर बच्चों के विकास में पूर्ण रूपेण प्रयत्नशील हैं ।
नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के छात्र- छात्राओं को विभिन्न मानकों के आधार पर उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । जिसमें मेमोरी, लीडरशिप, बटरफिंगर ,स्टार बॉय ,स्टार गर्ल एवं सुपर साइंटिस्ट जैसे मानक रखे गए ।
कक्षा तृतीय से लेकर कक्षा 9 वीं तथा 11वीं तक के छात्रों को कक्षावार उनके एकेडमिक रैंक के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए गए तथा साथ ही साथ कक्षा तृतीय से लेकर पंचम छठवीं से लेकर आठवीं तथा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्पोर्ट्स स्टार एवं कल्चरल स्टार छात्रों को भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा कक्षा में सत्र के दौरान शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में सभी छात्रों के उपलब्धियों की सराहना करते हुए सभी को पठन पाठन एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने तथा प्रतिभाग करने का संदेश दिया, साथ ही साथ सभी के उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की। पुरस्कृत छात्र -छात्राएं और उनके अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है |