अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली गुरुवार से एनसीएल निगाही आवासीय परिसर के निगाही स्टेडियम में एक निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह शिविर 02 अप्रैल 2023 से दिनांक 06 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा । इस दौरान सभी उपस्थित लोगों की पूर्णतः निःशुल्क जांच की जाएगी।
इस शिविर के माध्यम से डॉक्टर महेन्द्र रघुवंशी (एमडी-आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपीएवं वात रोग स्पेशलिस्ट) भोपाल एवं डॉक्टर मनोज शर्मा, राष्ट्रीय गुरु आयुर्वेदाचार्य , फाउंडर ऑफ आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी के द्वारा विभिन्न रोगों जैसे कंधे का जकड़ना, कूल्हे की हड्डी का दर्द, कमर की नस का दबना, घुटने का दर्द, कमर दर्द, लकवा, गर्दन का दर्द, रीढ़ की हड्डी का घिसकना, जोड़ों का दर्द, गठिया वात इत्यादि का उपचार किया जाएगा ।
इस शिविर में एनसीएल कर्मचारियों के साथ साथ आस – पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभार्थी रहेंगे ।
गौरतलब है कि निगाही क्षेत्र के सौजन्य से सीएसआर के तहत समय समय पर स्वास्थ्य शिविर ,शिक्षा , कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के निर्माण में व्यापक स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।