प्रधान पति, पुत्र व भतीजे पर दर्ज मुकद्दमें को बताया गलत

0
162

अवधनामा संवाददाता

ग्रामीणों ने लामबंद होकर डीएम-एसपी को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। थाना पूराकलां के ग्राम भैंसनवारा के ग्रामीणों ने लामबंद होकर ग्राम प्रधान के पति व पुत्रों पर दर्ज किये गये मुकद्दमें को झूठा बताते हुये उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग उठायी है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोग प्रधानी के चुनाव होने के बाद से लेकर अब तक रंजिश मानते आ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार बीती 13 मार्च को रात करीब 8 बजे गांव के कुछ लोग एकराय होकर आये और प्रधान को गाली-गलौज करने लगे। कुछ समय पश्चात जब प्रधानपति आये तो उक्त लोगों ने मारपीट कर दी। मामले की शिकायत तत्समय थाना पूराकलां में की गयी, जिस पर पुलिस ने धारा 323, 504 के तहत एनसीआर दर्ज कर ली थी। साथ ही प्रधान पति की चोटों की डाक्टरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट व जिला अस्पताल में करायी गयी, जहां उनके हाथ में फ्रेक्चर बताया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मामले में पेशबंदी करते हुये मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के पति व पुत्र और भतीजे पर दर्ज किये गये मुकद्दमें को गलत बताते हुये मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय ग्राम प्रधान प्रवेश, रामनरेश, पार सिंह, जगभान, मातादीन, पूरन कुशवाहा, नारायण सहरिया, अंजली, जशोदा, मिटठूलाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here