अवधनामा संवाददाता
बैठक में संबधित कार्यदाई संस्था व अधिकारियों को चेताया
कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो की भौतिक प्रगति की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान विगत बैठक से अभी तक के कार्यों में प्रगति नही पाए जाने पर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल से स्पष्टीकरण तलब किये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिए। नौरंगिया कस्तूरबा विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान निर्देशित किया गया कि पूर्ण हो चुके कार्यों का मूल्यांकन कमेटी द्वारा रिपोर्ट दो दिन के अंदर उपलब्ध कराई जाए। यूपीसीडको द्वार कराए जा रहे निर्माण कार्यों की भी एक-एक कर समीक्षा की गई, स्टेडियम निर्माण के सम्बन्ध में जिला युवा कल्याण अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि हो रहे कार्यों का निरीक्षण करते रहें, कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि पत्र भेजने के बावजूद अभी तक विद्युत कनेक्शन नही दिया गया है, जिसके क्रम में सीडीओ द्वारा सम्बन्धित को पत्र प्रेषित किये जाने का नीर्देश दिए गए। समीक्षा दौरान न0पा0 पड़रौना में निर्मित सॉलिड वेस्टमैनेजमेंट, आवासीय भवन खडडा, तहसील भवन खडडा, पुलिस आवास भवन कुशीनगर। यू0पी सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे कार्यों, सेतु निगम, सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक नीर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप समय से सभी कार्य को पूर्ण किया जाए, अन्यथा की स्थिति में स्वयं उत्तरदायी होंगे।