अवधनामा संवाददाता
बांदा। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय, बाँदा में 18 से 20 मार्च, 2023 तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम बागवानी फसलों की उत्पादन तकनीक का आयोजन किया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का आयोजन उद्यान महाविद्यालय द्वारा किया गया, प्रषिक्षण कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ0 एस0 वी0 द्विवदी, अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय, संयोजक डॉ0 ए0 के0 श्रीवास्तव, प्राध्यापक फल विज्ञान विभाग एवं नोडल अधिकारी आई0सी0ए0आर, समन्वयक डॉ0 आर0 के0 सिंह, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष सब्जी विज्ञान विभाग, डॉ0 ओमप्रकाष सह-समन्वयक श्री के0 एस0 तोमर, डॉ0 नीतू, डॉ0 बाला जी विक्रम, डॉ0 धीरेन्द्र कुमार सिंह दिनॉक 18 मार्च, 2023 को कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कृषकें के पंजीकरण कार्य के पष्चात् में मुख्य अतिथि डॉ0 एस0 वी0 द्विवेदी, अधिष्ठाता, उद्यान महाविद्यालय का स्वागत डॉ0 आर0 के0 सिंह द्वारा किया गया तथा कृषकों तथा अतिथियों का स्वागत के0 एस0 तोमर ने किया। कृषकों को ट्रेनिंग के बारे में जानकारी डॉ0 ए0 के0 श्रीवास्तव द्वारा दी गयी ।इन तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न वैज्ञानिकों डॉ नीत, डॉ0 सुनील कुमार, सहायक- प्राध्यापक, सब्जी विज्ञान विभाग, डॉ0 आर0 के0 सिंह, डॉ0 अमित कनौजिया, डॉ0 सुनील कुमार, सहायक- प्राध्यापक, पादप सुरक्षा विभाग, डॉ0 ओमप्रकाष, डॉ0 बिजेन्द्र कुमार सिंह, डॉ0 अनिकेत कल्हापुरे, डॉ0 अजीत सिंह, डॉ0 श्वेता सोनी, डॉ0 अरविन्द गुप्ता द्वारा कृषकों को जानकारी दी गयी तथा प्रक्षेत्र में भ्रमण भी करा फसलों व फलों सम्बन्धित जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के समापन में डॉ0 एस0 वी0 द्विवेदी, अधिष्ठाता, उद्यान महाविद्यालय द्वारा किसानों से यह जानकारी ली गयी कि वे इन तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम में क्या सीख पाये तथा अब वे अपने कृषि कार्य को कैसे बेहतर कर पायेगें जिसमें कृषक उमाकान्ती, रामसखी, आनन्द एवं अन्य ने अपने विचारों को साझा किया। कार्य के अन्त में डॉ0 आर0 के0 सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।