अतीक का इनामी गुर्गा पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

0
169

अवधनामा संवाददाता

पुलिस से मुठभेड़ में गुर्गे के पैर में लगी गोली, भर्ती

बांदा। माफिया डान अतीक अहमद के एक गुर्गें को एसओजी और पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। घायल हालत में पुलिस टीम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। मालुम हो कि घायल पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी तिराहे के समीप एसओजी और मटौंध पुलिस की संयुक्त टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एसओजी और मटौंध थाने की पुलिस ने वहां से गुजर रहे माफिया डान अतीक के गुर्गे वहीद अहमद निवासी मर्दननाका को घेर लिया। उसने अपने को घिरा समझ पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायर झोंक दिया। गोली वहीद अहमद के पैर में लगी, वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल होने की वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि वहीद अहमद माफिया डान अतीक अहमद से ताल्लुक रखता है। वह कुख्यात अपराधी है। अभी हाल ही में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल उसका भतीजा अरबाज खान पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा जा चुका है। वहीद उसका फूफा लगता है। एसपी ने यह भी बताया कि वहीद अहमद अतीक अहमद गैंग के सदस्य गुड्डू मुस्लिम जो बांदा मंडल कारागार में निरुद्ध था, उससे भी यह जेल में मुलाकात करता था। उसके और भी गैंग के गुर्गों से संबंध हैं। एसपी ने बताया कि वर्ष 2005 में कोतवाली नगर क्षेत्र में एक हत्या हुई थी। इस मामले में भी वहीद पर रिपोर्ट दर्ज है। उसके और भी कई अपराधिक मुकदमे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभी हाल में ही एक व्यापारी से फिरौती मांगने व धमकी देने पर व्यापारी की तरफ से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीद पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित है। वहीद के सहयोगी रफीकुस्समद को रंगदारी के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। वह लगातार माफियाओं पर नजर रखे हुए हैं। और भी सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here