अवधनामा संवाददाता
तीन वर्षों से टीडीएस जमा न करने पर हुयी कार्यवाही
ललितपुर। तीन वर्षों से लगातार किये जा रहे व्यापार के बावजूद भी टीडीएस न भरने वाली तीन फर्मों पर गुरूवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी होते देख व्यापारियों ने लामबंद होकर विरोध प्रकट किया, लेकिन तीनों व्यापारियों पर टीडीएस चोरी के आरोप होने पर व्यापारियों ने इसका विरोध नहीं किया। हालांकि व्यापारियों ने इस कार्यवाही को लेकर गल्ला व्यापारियों में हड़कम्प मचा रहा।
बताया गया है कि गुरूवार की अपराह्न करीब 12 बजे शाही रोड स्थित नवीन गल्ला मण्डी में कानपुर और झांसी से कारों का काफिला लेकर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने अचानक से छापेमारी शुरू कर दी। लोगों को एक साथ बड़ी तादात में देख व्यापारी कुछ भी समझ नहीं सके। माजरा समझ में आते ही व्यापारियों ने आयकर विभाग की टीम का घेराव करने का प्रयास किया और नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। विरोध को बढ़ते देख आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन फर्मों पर छापेमारी की जा रही है, फर्मों द्वारा विगत तीन वर्षों से टी.डी.एस.जमा नहीं किया है। आयकर टीम ने नवीन गल्ला मण्डी स्थित सनत कुमार एण्ड कम्पनी, अडकूलाल श्यामलाल तथा अन्नपूर्णा ट्रेडर्स पर छापेमारी की। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने विगत तीन वर्षों के आय-व्यय का लेखा-जोखा और व्यापार से जुड़े दस्तावेज खंगाले। व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराते हुये इस कार्यवाही को उत्पीडऩ बताया। वहीं कई व्यापारी तो छापे पडऩे के बाद अपनी-अपनी फर्मों की शटर नीचे डालकर ताले लगाकर भाग खड़े हुये। आयकर विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की है, जिससे गल्ला मण्डी में हड़कम्प मचा रहा। वहीं अपराह्न 12 बजे से शुरू हुयी कार्यवाही शाम तक अनवरत रूप से जारी रही।