वैश्विक मंच पर बढ़ा भारत का दबदबा- प्रियंका सिंग

0
155

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्रपति अभिभाषण पर संगोष्ठियों का सिलसिला जारी

बाराबंकी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर भाजपा द्वारा आयोजित संगोष्ठियों का सिलसिला जारी है।
गुरुवार को 28 शक्ति केंद्रो पर संगोष्ठियां आयोजित करके स्थानीय लोगों के साथ अभिभाषण के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। रामनगर के बिलखिया व जैदपुर के अंबौर शक्तिकेंद्र पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत का दबदबा बढ़ा है। कहा कि जी – 20 का नेतृत्व मिलना भारत के बढ़ते सामर्थ्य का प्रमाण है। रूस यूक्रेन युद्ध में भारत की पहल से ही दोनो देश ने सीज फायर करके फंसे भारतीय लोगो को सुरक्षित निकलने का मौका प्रदान किया।जैदपुर के इंधौलिया शक्ति केंद्र पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष कड़े और ऐतिहासिक फैसलों के लिए जाने जायेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना प्रबंधन की दुनिया तारीफ कर रही है। कहा कि कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन ने करोड़ो लोगों जिंदगी बचाई है।बद्दूपुर के रीवां सीवां में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने सड़कों का जाल बिछाकर विकास को नई गति प्रदान की है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, विजय आनंद बाजपेई, संदीप गुप्ता, शेखर हयारण, अमरीश रावत, संजय अवस्थी, संजीव वर्मा, विनय मौर्य, प्रदीप रावत, विशाल सिंह, अरविंद मौर्य, चंदन लाल वर्मा, अनूप यादव मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here