अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी। नगर के प्रमुख विद्यालय जेपी इंटर कालेज में युवा प्रेस क्लब के माध्यम से श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंसेज के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर आयोजित हुआ जिसमे 150 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। शिविर का उदधाटन भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष अब्बास नकवी, प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवम राठौर, कालेज प्रबंधक अमित गुप्ता, प्रधानाचार्य मनोज खरे और गोविन्द गुप्ता ने फीता काट कर किया। कैम्प में प्रमुख रूप से हडडी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. अनुज कुमार, स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. राशिका, श्वास रोग विशेषज्ञ डा. मयंक गुप्ता एवं बाल रोग विभाग के डा. प्रभात सिंह सहित सहयोगियों में दानिश खां, सिद्धार्थ सिसोदिया एवं शरद गुप्ता मौजूद रहे। कैम्प में बड़ी संख्या में मरीज सुविधा का लाभ लेने पहुंचे। कैम्प में दौरान प्रमुख रूप से युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष अब्बास नकवी, महामंत्री आकाश सैनी, कोषाध्यक्ष देवरजन मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरफान अहमद, डा. जर्रार खान, उपाध्यक्ष शावेज खान, रविउल्ला खान, इंतजार खा, हरभजन सिंह, अरुण राठौर, रविन्द्र सिंह, राशिद मंसूरी, पुनीत बाजपाई, शहवाज खान, रितेश शुक्ला डा.फरीद खान सहित सभी सदस्य पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे।