अवधनामा संवाददाता
गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
बांदा। स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरी खंती में पलट गई। इसमें सवार आठ बच्चे घायल हो गए। घटना से इलाके में चीखपुकार मच गई। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह बच्चों को मैजिक वाहन से बाहर निकाला। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उनका उपचार किया जा रहा है।
बबेरू कस्बे में प्राइवेट विद्यालय संचालित है। बुधवार की सुबह बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी मैजिक चालक शिवचंद्र मरका से स्कूली बच्चों को लेकर विद्यालय आ रहा था। तभी मैजिक वाहन भभुवा मोड़ के पास पहुंची ही थी कि अचानक चालक ने स्टेयरिंग को मोड़ दिया। अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे पानी भरी खंती में पलट गया। इसमें सवार पूर्व प्रधान विनोद निषाद का पुत्र अमित (15), पूजा (13), ईजान (10) पुत्र इरफान, कृष्णा पाल (12) पुत्र बृजलाल, जोया (12), साद (10), सिराज (9), पुष्पेंद्र (13) पुत्र रामबली घायल हो गए। दुर्घटना को देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मैजिक वाहन को सीधा कर गाड़ी के अंदर फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाला। एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर बच्चों के माता-पिता भी सीएचसी पहुंच गए। वहां डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल अमित और ईजान को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दोनो घायलों को वहां लाकर भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष मरका का कहना है कि मैजिक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।