अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। जिला चिकित्सालय में मरीजो, तीमारदारों तथा जरूरतमन्दों को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम में दूसरे सप्ताह के गुरुवार को निःशुल्क रसोई के तहत निःशुल्क स्वादिस्ट भोजन वितरित किया गया।जामिया इस्लामिया मदरसे के सदर मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी द्वारा स्वादिष्ट और पौष्टिक अरहर की दाल, आलू पालक की सब्जी ,रोटी -चावल मुफ्त निःशुल्क भोजन का वितरण कर शुभारम्भ किया गया। संघ के कार्यकर्ताओं की टीम ने जिला अस्पताल के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर जाकर जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया। रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर एक बृद्ध महिला सोती हुई मिली उनको जगा कर भोजन ग्रहण करने को कहा तो उन्होंने बताया कि बच्चा मेरा पैसा कही गिर गया है, आज सुबह से कुछ खाया नही है। यह सुनते ही कार्यकर्ताओं की आंखे नम हो गयी। संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद ने कहा, दादी अल्लाह ईश्वर ने आप ही के लिए हम लोगो को भेजा है।बृद्ध महिला भोजन पाकर बहुत खुश हुई,और ढेरो दुवाएँ दी। मेराज खान ने बताया अब प्रत्येक गुरुवार को भोजन की व्यवस्था ज्यादा की जाएगी। जिससे रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर एक चक्कर रात में लगा कर भूखे असहायों जरूरतमन्द लोगो को भोजन कराया जा सके।
निःशुल्क रसोई में अपना योगदान देने वालों में अख़लाक़ अहमद खान, मंज़र सलीम ,मुफ़्ती इनाम उल्लाह ,निज़ाम मास्टर, प्रदीप श्रीवास्तव , विजय निगम , बृजेश सिंह , बृजेश मिश्र ,अब्दुल कादिर , मुहम्मद मुजतबा, राशिद खान, हसन अस्करी, अशफाक अहमद, मोबीन अहमद, नोमान खान ,भोलू ,पप्पू असरोगा , चुन्ने , शुभम सिंह दानिश खान ,अहमद खान सलमान खान,मिर्जा अलक्मा बेग आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा।