गाजीपुर गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे प्रोफेसर डॉ फुरकान

0
135

अवधनामा संवाददाता

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की बैठक संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर के स्वामी विवेकानन्द काॅलोनी स्थित आवास पर हुई। संस्था का 38वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह 19 मार्च को आयोजित किया जाएगा। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि इस वर्ष का ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ जनपद के बहरियाबाद निवासी डाॅ.फुरकान कमर को प्रदान किया जाएगा।राजस्थान विश्वविद्यालय एवं हिमाचल प्रदेश के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके। डाॅ.कमर इस समय जामिया मिलिया इस्लामिया,नई दिल्ली के प्रबन्धन अध्ययन संकाय (मैनेजमेंट स्टडीज फैकल्टी) में प्रोफेसर हैं।वे भारत के योजना आयोग (प्लानिंग कमीशन) के शिक्षा सलाहकार एवं विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों के संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के जनरल सेक्रेटरी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।पब्लिकपाॅलिसी,प्लानिंग,एडमिनिस्ट्रेशन एवं हायर एजुकेशन में गहरी रूचि रखने वाले डाॅ.कमर के लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं।इन विषयों से सम्बन्धित विभिन्न संगोष्ठियों की अध्यक्षता उन्होंने की है।
संस्था के संगठन सचिव व संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतियोभागियों को वार्षिक समारोह (चेतना महोत्सव-2023)में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकार आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here