नहीं रहे मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक

0
202

नहीं रहे मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक

नई दिल्ली।  बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार को अहले सुबह 66 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक की वज़ह से निधन हो गया। 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। सतीश कौशिक को अभिनय के क्षेत्र में पहचान ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म से मिली। उन्होंने हास्य के साथ-साथ गंभीर किरदारों को भी निभाया। साल 1993 में ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी दूसरी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। सतीश कौशिक को 1990 में फिल्म ‘राम लखन’ और 1997 में फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here