अनुबंधित बस पलटने से दस लोग घायल

0
572

अवधनामा संवाददाता

बिसवां नगर (सीतापुर)। थाना रामपुर कलां क्षेत्रांतर्गत रविवार को बिसवां सिधौली मार्ग ओवरटेक करने के चक्कर में अनुबंधित रोडवेज की बस यूपी 34-3578 कंदुनी में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गये। जिन्हें बिसवां तथा कसमंडा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करवाया गया तथा दो लोगांे को गंभीर हालत के कारण जिला अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर डिपो की अनुबंधित बस रेउसा से लखनऊ की ओर जा रही थी कि थाना रामपुर कलां क्षेत्र के कंदुनी स्थित पुलिस चौकी के निकट वाहन चालक की लापरवाही से ओवरटेक करते समय यूपी 34-3578 रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार लगभग 10 लोग घायल हो गये। कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। चोटिल यात्री ने हमारे संवाददाता को बताया कि बस चालक खचाखच भरी यात्रियों से वाहन को अत्यधिक गति से चला रहे थे। ओवरटेक करने के कारण पूरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें लखनऊ जा रहे वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता हाईकोर्ट तथा अंबुज मिश्रा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी अम्लोरा बुरी तरह से घायल हैं। घायल यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां तथा कसमंडा ले जाया गया है। जहां से अंबुज मिश्रा को सीतापुर तथा बीरेंद्र श्रीवास्तव को लखनऊ रेफर कर दिया गया। यह कोई पहला हादसा नहीं है रोडवेज के चालकों की मनमानी इस रोड पर लगातार देखी जा सकती हैं। जिससे जान माल का नुकसान लगातार हो रहा है। मगर विभागीय अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here