अवधनामा संवाददाता
गोसाईगंज- अयोध्या। गोसाईगंज थाना पुलिस महकमे के लिए नजीर बन गया है। यहां आने व रास्ते से गुजरने वाले लोग थाने की स्वच्छता और हरीयाली को देख तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं।
इन्होंने बदली थाने की तस्वीर तत्कालीन थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने अपनी मेहनत व जनसहयोग से खंडहरनुमा दिखने वाला गोसाईगंज कोतवाली की तस्वीर बदल दी। उच्च अधिकारी एवं नगर क्षेत्र के लोग गोसाईगंज थाना प्रभारी अक्षय कुमार की तारीफ करने के साथ ही कहा कि जनपद के सभी थानेदार इसी तरह हो जाए तो प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान मिशन का सपना पूरा होने में समय नहीं लगेगा। थाना प्रभारी जी पूरे ग्राउंड में एक कूड़ा अगर देखते हैं तो उसे उठाकर कूड़ेदान में डाल देते हैं। वही आने वाले आगंतुक को स्वच्छता के साथ ही साकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हो। थाना प्रभारी ने व्यक्तिगत रुचि लेकर थाने के सभी कर्मचारियों व जनसहयोग से थाना का जीर्णोद्धार कराकर पूरे परिसर का कायाकल्प करने में लगे हुए हैं जो 50 परसेंट से ऊपर काम हो चुका है । थाना प्रभारी का आवास खंडहर नुमा हो गया था। उन्होंने आवास का पूरा लुक ही चेंज करवा दिया। इसी के साथ पुलिस व जन सहयोग से पुलिस भोजनालय एवं रसोईया का निर्माण करायी जा रही है। वहीं कई सालों से कोतवाली में आड़ा तिरछा बेहिसाब खड़े चोरी व लड़े-भीड़े सीज सैंकड़ों वाहनों की सफाई करा कर एक किनारे खड़ा कराने के बाद थाने में काफी जगह दिखाई देने लगी एवं साफ-सुथरा लगने लगा। तथा महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष, कार्यालय का साफ-सफाई व फूल पौधों को गमलों में लगाकर सुसज्जित किया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य करते हुए महिला हेल्प डेस्क का भी सही तरह से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। कुछ करने के लिए हौसला होना चाहिए। हौसला गोसाईगंज थाना प्रभारी अक्षय कुमार में देखने को मिला।