महाराणा प्रताप ने हमेशा स्वदेश और स्वधर्म के लिए जीवन किया समर्पितः योगी आदित्यनाथ

0
167

अवधनामा संवाददाता

सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया लोकार्पण

बांदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित महाराणा प्रताप चौक में स्थापित की गई महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण किया और यहां बनाए गए सेल्फी प्वाइंट की प्रशंसा की। उन्होने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और रानी लक्ष्मीबाई जैसे महापुरुष अपने लिए नहीं, एक एक क्षण मातृभूमि के लिए जिए, स्वदेश व स्वधर्म के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। इसीलिए सैकड़ों वर्ष बाद भी इन महापुरुषों का नाम लोग श्रद्धा और सम्मान से लेते हैं।
उन्होंने महाराणा प्रताप चौक में क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित कर चौराहे को विकसित करने के लिए प्रशासन को बधाई दी। और कहा कि निश्चित ही स्थल वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।
बताते चले कि सिविल लाइंस में स्थापित नवनिर्मित महाराणा प्रताप चौक को एक दिन पहले ही दुल्हन की तरह सजा दिया गया था। यहां बांदा विकास प्राधिकरण की ओर से सेल्फी प्वाइंट आई लव यू बांदा और नगर पालिका की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मे के साथ स्वच्छ भारत मिशन स्लोगन स्पाट बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने इसी चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने सेल्फी प्वाइंट को देखकर इसकी प्रशंसा की। यहां क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से पल्हरी चौक पहुंचा। जहां महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की नवनिर्मित प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जिलाध्यक्ष संजय सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here