अवधनामा संवाददाता
जिलाधिकारी ने कडेसरा-कलां ग्राम समूह पेयजल योजना के निर्माण कार्य का लिया जायजा
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने निर्माणाधीन कडेसरा-कलां ग्राम समूह पेयजल योजना अन्तर्गत वाटर कैम्पस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत 22 ग्राम में पेयजल आपूर्ति की जानी है। मौके पर जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन योजना की प्रगति की समीक्षा की, जिसमे बताया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत 11 एम0एल0डी0 डब्लू0टी0पी0 का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत, 275 के0एल0/20मी0 स्टेजिंग शिरोपरी जलाशय कार्य 90 प्रतिशत एवं 900 के0एल0 सी0डब्लू0आर0 कार्य 90 प्रतिशत हो गया है। योजना में 10 नग पानी की टंकियों का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित था, जिसमें वर्तमान में समस्त टंकियों का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण है। योजना में 05 नग स्वच्छ जलाशयों का निर्माण कार्य प्रस्तावित था, जिसमें सभी स्वच्छ जलाशयों की प्रगति 95 प्रतिशत तक पूर्ण है। योजना में 202.00 कि0मी0 वितरण प्रणाली प्रस्तावित है जिसमें वर्तमान में 160.00 कि0मी0 वितरण प्रणाली बिछाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। योजना के 22 ग्रामों में 10156 घरों में गृह पेयजल संयोजन दिये जाने प्रस्तावित है जिसमें वर्तमान में 6157 नग गृह पेयजल संयोजन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। *निरीक्षण के दौरान कार्य पूर्णता बन्द पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), ललितपुर को सम्बन्धित फर्म के खिलाफ वांछित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।