अवधनामा संवाददाता
पहले दिन ही पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे के जगह दे रहा था परीक्षा, एफआईआर
कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा के पहले दिन बुधवार को जहां 7458 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया वहीं दूसरे के जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को दबोच लिया गया। केंद्राध्यक्ष ने उक्त परीक्षार्थी के खिलाफ सम्बन्धित थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा जिले भर में बनाये गए 178 केंद्रों पर पहले दिन बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। बता दें कि प्रथम पाली हाईस्कूल में कुल 67674 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसके सापेक्ष 63831 शामिल हुए जबकि 3843 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार द्वितीय पाली इंटर में हिंदी प्रश्नपत्र था जिसमें कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 51696 थे जिसमें 48081 शामिल हुए जबकि 3615 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज सपहीं थडवा में दूसरे के जगह परीक्षा दे रहे एक युवक को केंद्राध्यक्ष ने पकड़ लिया जिसके खिलाफ संबंधित थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया।
जनपदीय कंट्रोल रूम से की जा रही थी परीक्षा की मॉनिटरिंग
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 6 सुपरजोन, 30 जोन तथा 58 सेक्टरों में विभाजित कर परीक्षा के दौरान निगरानी रखने के लिए तैनात किया है। समस्त परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थापक के अतिरिक्त बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है तथा छह सचल दल का गठन भी किया गया जिसका जिले भर में दौरा रहा। उधर जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में जनपदीय कंट्रोल रूम से बोर्ड परीक्षा की मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा की जा रही थी।
परीक्षा केन्द्रों का एडीएम ने किया निरीक्षण, नकलविहीन परीक्षा कराने का दिया निर्देश
कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा सम्पन्न करायी जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से राम नारायण इंटरमीडिएट कालेज कठकुइया व श्री कृष्ण इंटर कॉलेज सेमरा कठकुइया परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर गहनता से निरीक्षण किया तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया ,वही अपने -अपने क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटो को भी परीक्षा के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहकर शान्ति पूर्ण एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है। जायजा लेने के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते पाया गया तो सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों को ब्लैक लिस्टेट किया जायेगा। उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, इसका पूर्णयतः ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के आस पास स्थित कम्प्यूटर, फोटो कापी की दुकानें भी बन्द रखी जाएं, इसका पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों से जनपदीय कंट्रोल रूम दूरभाष से वार्ता कर भी जायजा लिया।