Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaपरीक्षा व तनाव विषय पर हुई चर्चा

परीक्षा व तनाव विषय पर हुई चर्चा

अवधनामा संवाददाता

परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रों का तनाव मुक्त होना काफी जरुरी: रामानुज सिंह

अयोध्या । बारून बाज़ार के ओएन एकेडमी में परीक्षा व तनाव विषय पर चर्चा के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने कहा कि छात्रों के लिए परीक्षा का समय काफी तनावपूर्ण होता है। यह तनाव उनके समग्र प्रदर्शन को भी प्रभावित करता है। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रों का तनाव मुक्त होना काफी जरुरी है। जिसमें समय का सही प्रबन्धन व आत्मविश्वास का होना काफी जरुरी है। विद्यार्थी में आत्मविश्वास का संचार करके शिक्षक व अभिभावक छात्रों को तनाव मुक्त करने में अहम भूमिका निभा सकते है।विशिष्ट अतिथि पंकज सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष उमैर अहमद ने कहा कि परीक्षा के समय विद्यार्थी को अपना ध्यान केवल परीक्षा पर केन्द्रित रखना चाहिए। परीक्षा परिणाम की उसे चिंता नहीं करनी चाहिए। कोई पेपर खराब होने पर उसके बारे भूलकर नये पेपर की तैयारी आत्मविश्वास से करनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार राजेन्द्र कुमार दूबे ने इस दौरान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। ओएन एकेडमी के प्रबन्धक धर्मपाल पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह चिन्ह भेंट करके किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवल व मां सरस्वती के समक्ष पुष्प् अर्पित करने के बाद हुई। संचालन पल्लवी चौधरी ने किया। इस अवसर पर मिथिलेश, विकास, शकुंतला, कीर्ति, पूजा, लक्ष्य, शालू, किरन, युसुफ, आदित्य, निखिल, सौरभ, रितिका, अंजलि, रानी, रोशनी, सिद्धार्थ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular