सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जूनियर ने सीनियर्स को दी विदाई

0
866

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। आशा मॉडर्न स्कूल में आयोजित विदाई समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज चन्द्र नगर स्थित विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह का शुभारंभ मैनेजर सुश्री आशा जैन एवं डॉक्टर सौम्या जैन के दिशा-निर्देशन में मुख्य अतिथि एयरफोर्स स्टेशन सरसावा जीएओसी मनीष सिंह, डिप्टी सीएमओ कुणाल जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।ं तत्पश्चात पवित्र णमोकार मंत्र की पवित्र ध्वनि ने विद्यालय को गुंजाय मान किया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कक्षा 12 के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.दिव्या जैन ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनके लक्ष्य निदान हेतु मार्गदर्शन किया। तत्पश्चात सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, सर्वश्रेष्ठ नर्तक, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वाधिक अनुशासित विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों में से मिस्टर फेयरवेल भव्य अरोड़ा और गोरीका ठाकुर मिस फेयरवेल का ताज पहनाया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.दिव्या जैन एवं मुख्य अध्यापिका श्रीमती स्वाति जैन ने अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर समस्त आशा मॉडर्न परिवार उपस्थित रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here