अवधनामा संवाददाता
कालोनी वासियों को आज भी मूलभूत सुविधाओं को टोटा
मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उठायी मांग
ललितपुर। बसपा सरकार के शासनकाल में शहरी गरीबों के लिए रहने को पक्की छत देने के लिए मान्यवर कांशीराम शहरी आवास कालोनियों का निर्माण कराया गया था। लेकिन प्रदेश में नीला निजाम बदलते ही मानो इन कालोनियों के दिन ही फिर गये। अब यहां रहने वाले शहरी गरीब परिवार मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए भी दर-दर कि ठोकरें खाने को विवश हैं। कभी बिजली, कभी पानी तो कभी सड़क के लिए यहां रहने वाले परिवार आये दिन मुख्यालय पर अधिकारियों के कार्यालय के बाहर चक्कर लगाते देखे जा सकते हैं। ऐसी ही वानगी सोमवार को फिर देखने को मिली, जब राजकीय महाविद्यालय के सामने स्थित नवीन कांशीराम कालोनी में रहने वाले परिवारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर विद्युतीकरण कराये जाने और संयोजन दिलाये जाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया है। ज्ञापन में बताया कि करीब आठ वर्षों से निवासरत कालोनी वासियों को अभी तक बिजली संयोजन उपलब्ध नहीं कराये जा सके हैं। जबकि समय-समय पर कालोनी के लोग एकजुट होकर मूलभूत सुविधाओं को देने की आवाज उठाते रहे हैं। लेकिन लगातार आश्वासन ही मिलते रहे और आज तक बिजली संयोजन नहीं दिये गये हैं। कालोनीवासियों ने मुख्यमंत्री से कांशीराम कालोनियों में मूलभूत समस्याओं को दूर करते हुये बिजली संयोजन दिलाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय मुन्नबर कुरैशी, राजकुमार, बलराम सहरिया, श्रीराम साहू, संतोष कुमार, कोमल सिंह, युसुफ खां, धर्मेंद्र रजक, हरगोविन्द नामदेव, हरनारायण, समरथ, दयाराम, करन सिंह, रामकुमार, सूरज, जाकिर, रघुवीर, साकिर खान, मुकेश कुमार, रोहित, आकाश, राजा, पूनम, रूकसार, शिल्पी, निशा, नगमा, सीता, ज्योति कोर, शबनम, फिजा, नूरी, यशोदा रजक, वर्षा के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।