तूफान की चपेट में आ सकते हैं भारत के कई राज्य, रेड अलर्ट जारी

0
132
ओडिसा में बारिश (PTI)

ओडिशा में डेई तूफान देश के बाकी हिस्सों में अपना असर दिखा रहा है जिसके कारण कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

अगले कुछ दिन मौसम का बदला मिजाज़ कर सकता है. शुक्रवार को शिमला से लेकर हैदराबाद तक जमकर बारिश हुई. साथ ही शनिवार को भी 8 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है.

चक्रवाती तूफान डेई ने ओडिशा के मलकानगिरी में कहर बरपाया है. डेई शुक्रवार की सुबह गोपालपुर के पास समुद्र तट पर पहुंचा, जिसकी वजह से तेज़ हवाएं और बरसात होने लगी. बताया जा रहा है कि यहां अभी लगभग 23 किमी प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलीं. ओडिशा को हिला देने वाले चक्रवाती तूफान का कहर सिर्फ ओडिशा तक सीमित नहीं है. इसका असर अन्य राज्यों में भी दिख रहा है.

दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में भी डेई की वजह से बादल बरसे. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को भी ओडिशा, तेलंगाना, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है यानी आधे हिन्दुस्तान पर तूफान का असर दिखेगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here