अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। शासन के निर्देशानुसार ग्रमीणों को उनके आसपास न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल के क्रम में आज ग्राम पंचायत सादा मऊ एव ज्योरी में खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा की अधयक्षता मे चौपाल क आयोजन किया गया जिसमे सात फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया।
ग्राम पंचायत ज्योरी निवासी रामप्यारी ने सम्मान निधि न मिलनी की शिकायत की वही सन्तोष गौतम ने अम्बेडकर पार्क के दोनो तरफ खड्जा निर्माण रामकुमार ने इण्टरलाकिग कलामु व सुनील कुमार ने नाली निर्माण समभारी ने घूरु गड्डा के स्थान के माँग की वही सादामऊ निवासी रमेश वर्मा ने चक मार्ग की पटवाई व अवधेश रावत ने समसाबाद से शेरपुर तक खड्जा निर्माण की माँग की। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने कार्यो को कार्ययोजना में शामिल करते हुए निस्तारण के निर्देश दिये। इस मौके पर अभियंता लघु सिंचाई आर के प्रकाश अनिल कुमार दूबे सचिव विकास पाण्डेय शैलजा तिवारी प्रधान नीरज कुमार ,सुनील कुमार टी ए सूरज प्रसाद सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
इसी क्रम में विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत सचिवालय शहाबपुर में खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।